साउथ की इस 28 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 100 करोड़, अब हिंदी में भी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

0 15

साउथ की इस 28 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 100 करोड़, अब हिंदी में भी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Kannur Squad on OTT: ओटीटी पर हिंदी में रिलीज हुई कन्नूर स्क्वाड

नई दिल्ली:

Kannur Squad in Hindi on OTT: 72 साल का यह हीरो एक्टिंग में बेमिसाल है. फिटनेस ऐसी कमाल, देखकर कोई भी धोखा खा जाए. आज भी ऐसी फिल्में करता है जो कम बजट होती हैं और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार मामूट्टी (Mammooty) की जिनकी की सुपरहिट फिल्म कन्नूर स्क्वाड (Kannur Squad) है. इस फिल्म ने धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन दर्शकों का खूब दिल जीता. यह मलयालम फिल्म अपनी कहानी और एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है. अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. दिलचस्प यह है कि कन्नूर स्क्वाड को हिंदी में भी रिलीज किया गया है. इस तरह हिंदी फिल्मों के शौकीन भी इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं. 

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई कन्नूर स्क्वाड

यह भी पढ़ें

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मामूट्टी की ‘कन्नूर स्क्वाड’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पांच भाषाओं में रिलीज हो गई है. इन पांच भाषाओ में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी शामिल हैं. इस तरह फिल्म हिंदी के दर्शकों के लिए भी रिलीज हो रही है. वैसे भी डब फिल्मों की जबरदस्त डिमांड है और अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा चुकी हो तो कहने ही क्या. वैसे भी मामूट्टी साल में चार से पांच फिल्में बनाते हैं और इनकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद भी आती है. 

कन्नूर स्क्वाड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट

मामूट्टी की कन्नूर स्क्वाड 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट लगभग 28 करोड़ रुपये बताया गया था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Kannur Squad Box Office Collection) किया था. कन्नूर स्क्वाड को रॉबी वर्गीज राज ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर उनकी यह पहली फिल्म है. फिल्म में मामूट्टी के अलावा  किशोर, विजयराघवन, रॉनी डेविड राज, अजीज नेदुमंगाड़ और शरत सबा लीड रोल में हैं. फिल्म को मामूट्टी ने ही प्रोड्यूस भी किया है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.