“पीड़ादायक”: जेल जाने से पहले बीमार पत्नी को गले लगाते मनीष सिसोदिया की तस्वीर पर अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:
कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कोर्ट की अनुमति के बाद शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात की. पुलिसकर्मियों के साथ सिसोदिया सुबह लगभग 10 बजे जेल वैन में मथुरा रोड स्थित अपने घर पहुंचे और मुलाकात का समय समाप्त होने के बाद जेल लौट आए. लेकिन इस मौके से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई. सिसोदिया की पत्नी उनके गले लगकर रोने लगीं.
यह भी पढ़ें
सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ जो समय बिताया, उस दौरान आप नेता ने ‘छोटी दिवाली’ पर अपने घर में दीये जलाए. उन्होंने अपने आवास के बाहर एकत्र मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की. क्योंकि कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल लौटने के लिए अपने घर से निकलते समय पत्नी को गले लगाते हुए मनीष सिसोदिया की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “यह तस्वीर बहुत दर्दनाक है. क्या उस व्यक्ति के साथ ऐसा अन्याय करना सही है जिसने देश के गरीब बच्चों को आशा दी?”
ये तस्वीर बेहद पीड़ादायी है।
ऐसा शख़्स जिसने देश के गरीब बच्चों को एक उम्मीद दी, क्या उसके साथ ऐसा अन्याय सही है? pic.twitter.com/Zjtt0lfpwG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 11, 2023
जून में सिसोदिया को दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपनी पत्नी सीमा से मिलने की अनुमति दी थी, जो मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं. हालांकि, वह उनसे नहीं मिल सके, क्योंकि उनकी हालत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अदालत ने मनीष सिसोदिया को अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति देते हुए उन्हें मीडिया से बात नहीं करने या किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें:-
MP की गोटेगांव विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस को BJP के साथ निर्दलीय प्रत्याशी से मिल रही टक्कर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)