मॉडल रह चुकीं हैं क्रिकेटर इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी सफा बेग, बिना बुर्के के पहली बार दिखी तो लोग बोले- इनके सामने तो…

0 12

मॉडल रह चुकीं हैं क्रिकेटर इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी सफा बेग, बिना बुर्के के पहली बार दिखी तो लोग बोले- इनके सामने तो…

Irfan Pathan: बेहद खूबसूरत हैं इरफान पठान की वाइफ

नई दिल्ली:

भारत इस वक्त क्रिकेट विश्व कप के खुमार में डूबा हुआ है और हर रोज शानदार मैच के बाद जश्न का माहौल बनता है. ऐसे में श्रीलंका पर जब अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की तो कमेंटरी कर रहे फॉर्मर बॉलर इरफान पठान ख़ुशी से झूमते नज़र और उन्होंने बाकायदा अपने घर पर अफगानिस्तान के प्लेयर्स को पार्टी भी दी थी. इसी पार्टी की कुछ वायरल तस्वीरों में लोगों ने इरफान पठान के साथ उनकी बीवी की पहली झलक देखी. लोग इरफान खान की पत्नी सफा बेग को पहली बार बिना बुर्के के देखकर लोग हैरान हैं. आपको बता दें की इरफ़ान की बेगम बेहद खूबसूरत हैं. 

यह भी पढ़ें

 इरफान पठान की पत्नी सफा बेग इससे पहले हमेशा अपने पति के साथ बुर्के में ही नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर इरफान पठान की पत्नी के साथ जो भी तस्वीरें हैं, उनमें सफा बेग या तो चेहरा छुपाते नजर आई हैं या फिर वो हिजाब में नजर आई हैं.

लेकिन उनकी बेपनाह खूबसूरती आखिरकार दुनिया के सामने आ ही गई है. इस फोटो में इरफान पठान के साथ दिख रही सफा बेग सुंदरता के मामले में बॉलीवुड की हीरोइनों को मात दे रही हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि हिजाब में दिखने वाली सफा बेग पूर्व में मॉडल रह चुकी हैं. 2016 में इरफान औऱ सफा निकाह के बंधन में बंधे थे. इरफान और सफा का निकाह मक्का में हुआ था और इस शादी में बेहद करीबी लोग और परिवार शामिल हुआ था. 

शादी से पहले सफा मिडिल ईस्ट की पॉपुलर मॉडल के रूप में काफी मशहूर थी. इनके फोटोज कई मशहूर फैशन मैगजीन के कवर पेज पर छपा करते थे. सफा मूल रूप से सऊदी अरब की हैं और उनके पिता वहां के एक मशहूर उद्योगपति हैं. सफा और इरफान की पहली मुलाकात 2014  दुबई में हुई थी और परिवार की रजामंदी के बाद इन दोनों का निकाह हुआ. 

सफा शादी के बाद अपनी लाइफ को निजी रखना पसंद करती हैं और इसीलिए वो जब भी किसी सोशल गैदरिंग में या पब्लिक लाइफ में जाती हैं तो खुद को हिजाब में छिपा लेती हैं. सफा एक बेटे की मां बन चुकी हैं और इरफान के साथ उनकी बॉन्डिंग गजब की है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.