हिंसा के जरिये कभी विकास हासिल नहीं किया जा सकता: मुर्मू ने माओवाद प्रभावित इलाकों के युवाओं से कहा
खास बातें
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से युवाओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
- मुर्मू ने युवाओं से संविधान और लोकतंत्र में आस्था रखने की अपील की
- उन्होंने कहा कि युवाओं को कड़ी मेहनत और लगन से अपना रास्ता बनाना है
नई दिल्ली :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित इलाकों के युवाओं से रविवार को कहा कि हिंसा के जरिए कभी विकास हासिल नहीं किया जा सकता. साथ ही, राष्ट्रपति ने युवाओं से शिक्षा के महत्व को समझने की भी अपील की. राष्ट्रपति ने कहा कि देश का लोकतांत्रिक ढांचा सभी को समान अवसर मुहैया करता है. राष्ट्रपति भवन द्वारा मुर्मू के हवाले से जारी किये गए एक बयान में कहा गया है कि युवाओं को कड़ी मेहनत और लगन से अपना रास्ता बनाना है. राष्ट्रपति ने कहा कि युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘हिंसा के जरिये कभी विकास हासिल नहीं किया जा सकता.”