“महत्वपूर्ण हमलों” के बीच इजरायल ने कहा – गाजा पट्टी को दो भागों में विभाजित किया
तेल अवीव:
इजरायल की सेना ने कहा कि गाजा पट्टी पर उसके जमीनी हमले ने रविवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र को दो भागों में विभाजित कर दिया है. हमास के खिलाफ युद्ध में “महत्वपूर्ण” हमले जारी हैं.
सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, इजरायली सेना ने “गाजा शहर को घेर लिया है… अब वहां एक दक्षिणी गाजा और एक उत्तरी गाजा मौजूद है.”