VIDEO: सीएम एमएल खट्टर ने हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करके यात्रियों को हैरत में डाला
खास बातें
- सीएम ने करनाल-चंडीगढ़ बस में सफर करके यात्रियों को आश्चर्य में डाला
- खट्टर ने अन्य यात्रियों के साथ अम्बाला छावनी तक की यात्रा की
- एक महिला ने खट्टर की फोन पर अपने पति से बात कराई
नई दिल्ली :
हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की करनाल-चंडीगढ़ बस (Karnal-Chandigarh Bus) में आज सफर कर रहे यात्री उस समय हैरत में पड़ गए जब अचानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal Khattar) भी बस पर चढ़ गए. खट्टर ने अन्य यात्रियों के साथ अम्बाला छावनी तक की यात्रा की. उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए. मनोहरलाल खट्टर ने बस कंडक्टर से भी बातचीत की. कंडक्टर ने उन्हें ई-टिकटिंग सिस्टम के बारे में समझाया.
मुख्यमंत्री ने बस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया
यह भी पढ़ें
सीएम खट्टर ने एक्स पर अपनी बस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा- ”आज करनाल से चंडीगढ़ आते हुए एक यादगार और अद्भुत सफर का अनुभव हुआ…जनता का सेवक होने के नाते उनके जीवन के सफर को भी और यात्रा के सुख-दुःख को भी जानने की कोशिश की.”
आज करनाल से चण्डीगढ़ आते हुए एक यादगार और अद्भुत सफर का अनुभव हुआ…
जनता का सेवक होने के नाते उनके जीवन के सफर को भी और यात्रा के सुख-दुःख को भी जानने की कोशिश की।
म्हारे प्रदेश की शान… हरियाणा रोडवेज के साथ यह शानदार अनुभव रहा।
सफर में पंजाब के एक यात्री का सुझाव और हमारी… pic.twitter.com/AUioVJ7gHo
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 5, 2023
मुख्यमंत्री ने लिखा- ”म्हारे प्रदेश की शान… हरियाणा रोडवेज के साथ यह शानदार अनुभव रहा. सफर में पंजाब के एक यात्री का सुझाव और हमारी सरकार के काम की प्रशंसा तथा एक बहन द्वारा प्रसन्नता से अपने जीवनयात्री से करवाई हुई राम-राम ने मुझे आनंदित और भावविभोर कर दिया.”
अंत में उन्होंने लिखा- ”यह सफर हमेशा मुझे प्रदेश के सफर को बेहतर और उन्नति की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करता रहेगा. सबने राम राम सै.”
यात्रियों ने वीडियो रिकॉर्ड किए और तस्वीरें खींचीं
बस में सवार यात्री मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुश हुए, उन्होंने अपने मोबाइल फोन के कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड किए और तस्वीरें खींचीं.
एमएल खट्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, यात्रियों में शामिल एक महिला उनसे अपने पति से फोन पर बात करने का अनुरोध करती हुई दिखाई दे रही है. खट्टर ने इस पर सहर्ष सहमति दे दी. जब महिला ने कहा कि वह अपने पति को उनके नाम से नहीं बुलाती है, तो उन्होंने फोन पर चुटकी लेते हुए कहा, “आपकी पत्नी आपका नाम नहीं लेना चाहती.”
बस के साथ चलते रहे पुलिस के वाहन
एक अन्य यात्री ने अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फोन मुख्यमंत्री की ओर घुमाया. खट्टर ने उनका अभिवादन किया और हाथ हिलाया.
रास्ते में बस के हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर रुकने पर मुख्यमंत्री ने सड़क के किनारे लोगों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए रास्ते भर पुलिस वाहन बस के साथ चलते रहे.