बिहार : खेतों से घर आ रहे किसानों की नाव सरयू नदी में पलटी, दो की मौत, सात लापता

0 35

बिहार : खेतों से घर आ रहे किसानों की नाव सरयू नदी में पलटी, दो की मौत, सात लापता

नाव डूबने की सूचना के बाद सरयू नदी तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

खास बातें

  • मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर मटिहान गांव के समीप हुई घटना
  • दियारा में परवल की खेती करने वाले किसान थे नाव में सवार
  • गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही

पटना:

बिहार के सारण जिले के मांझी में आज नदी में नाव पलटने का हादसा हुआ. इस हादसे में सात लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. नाव पर सवार 10 लोगों को बचा लिया गया है. घटना मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर मटिहान गांव के समीप सरयू नदी में हुई. बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं, जो दियारा में परवल की खेती करते हैं. 

यह भी पढ़ें

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.