इज़रायली बंधक भी फ़िलिस्तीनियों जैसी ही “मौत” का सामना कर रहे हैं : हमास प्रमुख
दुबई:
Israel Palestine Conflict : फ़िलिस्तीनी समूह हमास के नेता ने बुधवार को कहा कि गाजा पट्टी में रखे गए इज़रायली बंधक भी वैसी ही “मृत्यु और विनाश” को झेल रहे हैं जैसा फ़िलिस्तीन के लोग झेल रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हमास के प्रमुख इस्माइल हनियेह ने एक रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में कहा किहमास ने मध्यस्थों से कहा है कि “नरसंहार” को रोकना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने लोगों से, विशेष रूप से पश्चिम में, विरोध जारी रखने का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर रॉकेट हमले किए थे. हमास के लड़ाकों ने सुरंगों के रास्ते घुसपैठ करते हुए 1400 लोगों को मार डाला था. इसके साथ ही हमास के लड़ाके 240 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे, जिसके बाद से इजरायली सेना की गाजा पट्टी पर जवाबी कार्रवाई जारी है. इस जंग में अब तक 8,500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-