19 साल के अरशद वारसी के बेटे हुए लंबे, चौड़े और स्मार्ट, वही स्टाइल वही अंदाज देख फैन्स बोले- शॉर्ट सर्किट
नई दिल्ली :
फिल्मों के सर्किट यानी अरशद वारसी जल्द ही शो ‘झलक दिखलाजा’ के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं. कॉमेडी से लेकर रोमांस और सस्पेंस लेकर ड्रामा तक हर जोनर में खुद को साबित कर चुके अरशद वारसी की विरासत को उनके बेटे जेके जिदान वारसी आगे बढ़ाने वाले हैं. जेके भी पिता की तरह फिल्मों में काम करने का सपना देखते हैं और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू भी कर सकते हैं. अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान जेके ने इस बात के संकेत दिए.
यह भी पढ़ें
लुक्स और स्टाइल में पापा अरशद वारसी की कॉपी नजर आने वाले जेके वारसी को फिल्मों में खासा इंटरेस्ट है. चेहरा हो या लंबाई या फिर बॉडी लैंग्वेज जेके अपने पापा की जेरोक्स कॉपी दिखते हैं. कॉलेज की पढ़ाई कर रहे जेके ने स्कूल से ही फिल्म्स की पढ़ाई शुरू कर दी थी. अपने इंटरव्यू में जेके ने बताया कि वह 11वीं-12वीं से ही फिल्म्स पढ़ रहे हैं. फिलहाल वह कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, हालांकि इसके साथ-साथ अपनी एक्टिंग स्किल्स पर भी काम कर रहे हैं.
फैंस बोले- ये तो डिट्टो अरशद वारसी है
जब जेके से पूछा गया कि क्या उनका इंटरेस्ट फिल्मों में है, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल है. वह फिल्मों में काफी ज्यादा इंटरेस्टेड हैं. वह फिल्मों में काम करने के इच्छुक भी हैं. फिलहाल वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्किल्स को पॉलिश करने में जुटे हैं. जेके वारसी के इस वायरल वीडियो को देख ढेरों फैंस उन्हें अपने पापा की जेरोक्स कॉपी बता रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ये तो डिट्टो अरशद वारसी हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, चेहरे साफ-साफ मिलता है दोनों का. वहीं तीसरे ने लिखा, ये पापा की विरासत को आगे लेकर जाएंगे. वहीं एक ने उन्हें शॉर्ट सर्किट कहा.