20, 200 और अब 400 करोड़ की मांग… मुकेश अंबानी को 4 दिन में तीसरी बार मिली जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली:
Mukesh Ambani Death Threat: आज यानी 31 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें 400 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि चार दिनों में अंबानी को भेजा गया यह तीसरा धमकी भरा ईमेल है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि पिछले ईमेल का जवाब न मिलने पर अब भेजने वाले ने मुकेश अंबानी से 400 करोड़ रुपये की मांग की है.
शनिवार को 200 करोड़ रुपये की मांग के साथ मिली थी धमकी
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले शनिवार को कंपनी को एक और धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें 200 करोड़ रुपये की मांग की गई. वहीं, इस बात फिरौता की रकम को सीधे दोगुना करते हुए ईमेल भेजा गया है.
मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी ने FIR कराया दर्ज
वहीं, शुक्रवार, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी के साथ 20 करोड़ रुपये की मांग वाला पहला ईमेल मिला था. इसके बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. यह ईमेल शादाब खान के नाम यूजर ने भेजा था. इस धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर्स हैं.
ईमेल के जरिये धमकी भेजने वाले का पता लगा रही पुलिस
मुंबई पुलिस, उनकी क्राइम ब्रंच और साइबर टीमें ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई हैं.