18 साल बाद शरद पूर्णिमा के दिन आज लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इतने घंटे पहले लग जाएगा वेध काल
खास बातें
- शरद पूर्णिमा के साथ लगने वाला है चन्द्र ग्रहण.
- 18 साल बाद बन रहा ऐसा शुभ संयोग.
- इन राशियों पर पड़ेगा ग्रहरा प्रभाव.
Lunar Eclipse 2023: 28 अक्टूबर शनिवार यानी आज मध्य रात 1 बजकर 5 मिनट पर इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (chandra grahan 2023 timing) लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि यह शरद पूर्णिमा (sharad purnima 2023) के छाए में लगेगा. ऐसा अद्भुत संयोग आज से 18 साल पहले बना था. इस संयोग पर कई कामों को करना शुभ माना जाता है. साथ ही कुछ राशि (chandra grahan effect on rashi) पर इसका गहरा प्रभाव पड़ने वाला है. तो चलिए जानते हैं शरद पूर्णिमा के छाए में लग रहे इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा और कितने पहले इसका वेद काल शुरू हो जाएगा.
भारत के इन शहरों में इस समय देख सकेंगे आप चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल और ग्रहण से जुड़ी सारी जानकारी यहां
चंद्र ग्रहण भारत में कितने बजे से दिखाई देगा? What is the timing of lunar eclipse in India
यह भी पढ़ें
अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर 18 साल बाद चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है. इससे पहले यह योग 2005 में बना था, जब चंद्र ग्रहण और शरद पूर्णिमा एक साथ लगे थे. सबसे पहले जानते हैं कि भारत में चंद्र ग्रहण कब दिखाई देगा. इसकी शुरुआत 28 तारीख, शनिवार यानी आज मध्य रात्रि 1 बजकर 5 मिनट से होगी और इसका समापन 2 बजकर 24 मिनट पर होगा. आपको बता दें की चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव 1 बजकर 44 पर रहेगा और 9 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाएगा यानी शाम 4 बजकर 5 मिनट से सूतक काल की शुरुआत हो जाएगी.
मेष राशि
इस ग्रहण का प्रभाव मेष राशि पर देखने को मिलेगा. मेष राशि दक्षिण दिशा को दर्शाती है इस तरह से दक्षिण दिशा विशेष रूप से प्रभावित रहेगी. बहन के दौरान मेष राशि में भाई बन सकता है इन लोगों को ज्यादा सोचने समझने चाहिए
वृषभ
ग्रहण के दौरान वृषभ राशि के लोगों को व्यवसाय में किसी तरह के निवेश को सोच समझकर करना चाहिए वरना नुकसान होने की संभावना हो सकती है.
कन्या
कन्या राशि वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य और अपने संबंधों पर ध्यान देने की जरूरत है.
मकर
मकर राशि वाले लोगों को अपने ही किसी व्यक्ति के बाद से कष्ट होने की संभावना हो सकती है.
इस ग्रहण का प्रभाव बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिला और रोगियों पर नहीं पड़ेगा. ऐसे में वे ग्रहण के दौरान कुछ खा पी सकते हैं.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)