बिग बॉस 17 को दो हफ्ते भी नहीं हुए कि आ गए दो वाइल्डकार्ड, एक को देख तो लगेगा अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय को झटका
नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 Two Wildcard Entry: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 15 अक्टूबर को आया था, जिसे सलमान खान वीकेंड पर होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पहले हफ्ते शो में कोई इविक्शन देखने को नहीं मिला लेकिन अब दूसरे हफ्ते में सोनिया बंसल इविक्ट हो गई हैं. जबकि सेकंड वीक में ही दो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है, जिसे लेकर एक नया प्रोमो सामने आया है कि कौन हैं बिग बॉस 17 में एंट्री करने वाले पहले दो वाइल्डकार्ड समर्थ जुरैल और मनस्वी ममगई की एंट्री होने वाली है.
यह भी पढ़ें
नए प्रोमो के मुताबिक, दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेटंट रविवार को बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने वाले हैं, जिसमें पहला नाम समर्थ जुरेल का है, जिनके ईशा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड होने की खबरें हैं. समर्थ सीरियल उड़ारियां में ईशा मालवीय के साथ काम कर चुके हैं, जिसके कारण दोनों के लिंकअप की खबरें जोरों पर हैं. वहीं इस बात का जिक्र वह नए प्रोमो में भी करते हुए अपने रिलेशनशिप को कंफर्म करते हुए दिख रहे हैं.
#Promo Double wildcards in the house pic.twitter.com/XiZiLr4FIm
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 26, 2023
दूसरी कंटेस्टेंट मनस्वी ममगई हैं, जो शुरू होने के 2 सप्ताह के अंदर वाइल्ड कार्ड एंट्री करती हुई दिखेंगी. मनस्वी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वहीं वह अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्सन, कट्टी बट्टी में नजर आई थीं. वहीं शो में वह ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आने वाली हैं.
बता दें, दूसरा वीकेंड का वार आ गया है, जिसमें अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे पर सलमान खान का वार पड़ने वाला है.