पीएम-स्वनिधि योजना के 44 प्रतिशत लाभार्थी ओबीसी तबके केः एसबीआई रिपोर्ट

0 8

नई दिल्ली: एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए संचालित मोदी सरकार की पीएम-स्वनिधि योजना की सराहना करते हुए कहा गया है कि इसके लगभग 75 प्रतिशत लाभार्थी गैर-सामान्य वर्ग से आते हैं जिनमें ओबीसी तबके की तादाद 44 प्रतिशत है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘समावेशी उद्यमशीलता’ सुनिश्चित करने वाली ‘पीएम स्वनिधि’ योजना के तहत आवंटित कुल कर्ज वितरण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की हिस्सेदारी 22 प्रतिशत है जबकि कुल लाभार्थियों में से 43 प्रतिशत महिलाएं हैं.

एसबीआई के शोधकर्ताओं की इस रिपोर्ट के मुताबिक, योजना के लगभग 75 प्रतिशत लाभार्थियों का गैर-सामान्य श्रेणी से होना परिवर्तनकारी बदलाव लाने की मंशा से लाई जाने वाली योजनाओं की अंतर्निहित शक्ति को दर्शाता है. एसबीआई रिसर्च की यह रिपोर्ट देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को केंद्र में रखकर चल रही व्यापक राजनीतिक बहस के बीच आई है. विपक्ष ओबीसी की बड़ी आबादी के अनुरूप उसे हिस्सेदारी देने की मांग कर रहा है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा, ‘‘भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सौम्य कांति घोष का यह गहन शोध पीएम स्वनिधि योजना के परिवर्तनकारी प्रभाव की एक बहुत स्पष्ट तस्वीर पेश करता है.” घोष एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह रिपोर्ट इस योजना की समावेशी प्रकृति को दर्शाती है और इस पर प्रकाश डालती है कि इसने वित्तीय सशक्तीकरण को किस तरह बढ़ावा दिया है.”

प्रधानमंत्री ने अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं को साझा भी किया है. वेबसाइट पर कहा गया है कि आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना एक ‘बड़ी सफलता’ है. सरकार ने कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को अपना कारोबार दोबारा शुरू करने के लिए यह योजना एक जून, 2020 को शुरू की थी. इस योजना के तहत 50,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में देने की व्यवस्था की गई थी.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम-स्वनिधि योजना के तहत कर्ज लेने वाले लाभार्थियों में 65 प्रतिशत से अधिक लोग 26-45 वर्ष की आयु वर्ग के हैं. इस योजना के तहत अब तक तीन किस्तों में करीब 70 लाख कर्ज बांटे गए हैं जिनका कुल मूल्य 9,100 करोड़ रुपये से अधिक है. इससे 53 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वाले लाभान्वित हुए हैं.

शोध रिपोर्ट कहती है कि पीएम स्वनिधि योजना ने सामुदायिक बाधाओं को तोड़ते हुए हाशिए पर रहने वाले शहरी छोटे कारोबारियों को निर्बाध रूप से जोड़ने का काम किया है. इसके मुताबिक, 10,000 रुपये का पहला ऋण चुकाने और 20,000 रुपये का दूसरा ऋण लेने वाले लोगों का अनुपात 68 प्रतिशत है. वहीं 20,000 रुपये का दूसरा ऋण चुकाने और 50,000 रुपये का तीसरा ऋण लेने वाले लोगों का अनुपात 75 प्रतिशत है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.