आर्थिक है परेशानी तो दशहरे पर करें अपराजिता के फूलों से ये उपाय, हमेशा भरा रहेगा धन भंडार

0 7

आर्थिक है परेशानी तो दशहरे पर करें अपराजिता के फूलों से ये उपाय, हमेशा भरा रहेगा धन भंडार

Aparajita phool ke upay in hindi: अपराजिता फूल के ये हैं उपाय.

खास बातें

  • क्या आप भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं.
  • अगर हां तो अपनाएं अपराजिता के ये उपाय.
  • ये टोटके दूर कर देंगे आपके सारे दुःख.

Aparajita Ke Totke: हिंदू पंचांग ( panchang) के अनुसार हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा यानी विजयादशमी (vijayadashami 2023) का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार एक प्रतीक है की बुराई चाहे कितनी ही ताकतवर हो जीत हमेशा अच्छाई की होती है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है, जैसे अगर दशहरे के शुभ अवसर पर अपराजिता के फूल (aprajita flower benefits) के कुछ उपाय करते हैं तोआपके जीवन में धन, सुख और समृद्धि का आना तय है. 

विजयादशमी पर जरूर करें ये शुभ कार्य, जीवन खुशियों से भर जाएगा, सुख, समृद्धि और धन की होगी बरसात

अपराजिता फूल के उपाय | Aparajita flower remedies In Hindi

नहाने का पानी

यह भी पढ़ें

मान्यता है कि अगर नहाने के पानी में 5 अपराजिता के फूल डालकर उस पानी से नहाया जाए और चेहरे को धोने से आपका भाग्य चमक जाएगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर 

अपने अगल-बगल और अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने के लिए बस किसी बर्तन में अपराजिता के फूल को डालकर ईशान कोण में रख दें. घर के सभी क्लेश और समस्याएं दूर हो जाएंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

तिजोरी में रखना है शुभ

अपराजिता का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि यह शिवलिंग के ऊपर चढ़ाया जाता है. ऐसे में अपनी तिजोरी में 4 से 5 फूलों को रखें, तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.

श्री यंत्र 

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो यदि आपके घर में श्री यंत्र स्थापित है तो उसके आसपास अपराजिता के फूल को रखें.

                                                                                                     (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.