आर्थिक है परेशानी तो दशहरे पर करें अपराजिता के फूलों से ये उपाय, हमेशा भरा रहेगा धन भंडार
खास बातें
- क्या आप भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं.
- अगर हां तो अपनाएं अपराजिता के ये उपाय.
- ये टोटके दूर कर देंगे आपके सारे दुःख.
Aparajita Ke Totke: हिंदू पंचांग ( panchang) के अनुसार हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा यानी विजयादशमी (vijayadashami 2023) का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार एक प्रतीक है की बुराई चाहे कितनी ही ताकतवर हो जीत हमेशा अच्छाई की होती है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है, जैसे अगर दशहरे के शुभ अवसर पर अपराजिता के फूल (aprajita flower benefits) के कुछ उपाय करते हैं तोआपके जीवन में धन, सुख और समृद्धि का आना तय है.
विजयादशमी पर जरूर करें ये शुभ कार्य, जीवन खुशियों से भर जाएगा, सुख, समृद्धि और धन की होगी बरसात
अपराजिता फूल के उपाय | Aparajita flower remedies In Hindi
नहाने का पानी
यह भी पढ़ें
मान्यता है कि अगर नहाने के पानी में 5 अपराजिता के फूल डालकर उस पानी से नहाया जाए और चेहरे को धोने से आपका भाग्य चमक जाएगा.
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
अपने अगल-बगल और अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने के लिए बस किसी बर्तन में अपराजिता के फूल को डालकर ईशान कोण में रख दें. घर के सभी क्लेश और समस्याएं दूर हो जाएंगी.
तिजोरी में रखना है शुभ
अपराजिता का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि यह शिवलिंग के ऊपर चढ़ाया जाता है. ऐसे में अपनी तिजोरी में 4 से 5 फूलों को रखें, तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.
श्री यंत्र
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो यदि आपके घर में श्री यंत्र स्थापित है तो उसके आसपास अपराजिता के फूल को रखें.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)