एक वीडियो से रातोंरात बन गई थीं स्टार, 2018 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा की गई थीं सर्च- इस एक्ट्रेस को पहचाना क्या?

0 7

एक वीडियो से रातोंरात बन गई थीं स्टार, 2018 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा की गई थीं सर्च- इस एक्ट्रेस को पहचाना क्या?

Priya Prakash Varrier: वायरल हो रही हैं प्रिया प्रकाश वारियर की यह फोटो

नई दिल्ली:

Priya Prakash Varrier: किस्मत कब मेहरबान हो जाए कह नहीं सकते. जिस एक्ट्रेस से हम आपको रू-ब-रू कराने जा रहे हैं उनकी किस्मत ने तो उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. 26 सेकंड के वीडियो से ये लड़की सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थी. इन्होंने कुछ ऐसा किया कारनामा किया था कि देखते ही लोग घायल हो गए थे और ये लड़की बन गई थी नेशनल क्रश. सोशल मीडिया पर उनकी आंख मारने के वीडियो को करोड़ों बार देखा गया. इस हीरोइन को अगर आप पहचान पा रहे हैं तो जाहिर तौर पर आप साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डाईहार्ट फैन होंगे, लेकिन अगर आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचान पा रहे हैं तो विंक गर्ल के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें

मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी, कजरारे नैन, भीगी हुई जुल्फें और पानी में डूबा हुआ चेहरा, क्या इस खूबसूरती को देखकर आपको किसी की याद आ रही है. अगर ध्यान से देखने के बावजूद आप इन्हें पहचान नहीं पाए हैं तो एक बार  इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं विंक गर्ल को याद कर लीजिए. जी हां, 2018 में साउथ की फिल्म ओरू अदार लव में स्कूल ड्रेस पहने क्लास में आंख मारने वाली लड़की यानी प्रिया प्रकाश वॉरियर की बात हो रही है. प्रिया प्रकाश वॉरियर इस फिल्म में आंख मारकर इतनी मशहर हो गईं कि अगली ही फिल्म में उनको लीड रोल मिल गया था. हालांकि 2018 में इस सीन की पॉपुलैरिटी के पांच साल बाद इस सीन पर विवाद भी उठा लेकिन प्रिया प्रकाश वॉरियर अब एक बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. प्रिया प्रकाश वॉरियर का जन्म केरल के त्रिशूर में 28 अक्टूबर 1999 को हुआ. 

मलयालम फिल्मों के साथ ही प्रिया की झोली में कुछ फिल्में गिरी हैं. इनमें विष्णुप्रिया, श्रीदेवी बंगलो और यारियां 2 शामिल है. यारियां 2 में प्रिया के साथ दिव्या कुमार खोसला और पर्ल वी पुरी औऱ यश गुप्ता नजर आएंगे.

इसके अलावा श्रीदेवी बंगलो भी शानदार तरीके से बन रही है.आंख मारने के अंदाज से प्रिया के करियर ने इस कदर रफ्तार पकड़ी है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट काफी हिट रहता है.

टाइगर श्रॉफ की गणपत का रिव्यू (Ganapath Review)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.