“9/11 के बाद US ने गुस्से में जो गलतियां की, उन्हें ना दोहराएं” : बाइडेन की नेतन्याहू को नसीहत

0 7

“9/11 के बाद US ने गुस्से में जो गलतियां की, उन्हें ना दोहराएं” : बाइडेन की नेतन्याहू को नसीहत

इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिसीव किया.

तेल अवीव/वॉशिंगटन:

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन (Israel Palestine Conflict) हमास (Hamas) के बीच जंग के 12वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israel PM Benjamin Netanyahu) से मिलने पहुंचे. उन्होंने जंग के मुद्दे पर नेतन्याहू से काफी देर तक बात की. बाइडेन ने इजरायली पीएम को गुस्से में आकर कुछ भी नहीं करने की नसीहत दी है. बाइडेन ने कहा, “9/11 के बाद US ने गुस्से में जो गलतियां की, उन्हें ना दोहराएं”. 

यह भी पढ़ें

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.