Israel-Hamas War Live Updates: इज़रायल उठाने जा रहा हमास के खिलाफ बड़ा कदम, जमीन से आसमान तक से हमले की तैयारी
इज़रायल और हमास के बीच जारी संघर्ष का आज 9वां दिन है. इस बीच इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाज़ा बॉर्डर पर जाकर सैनिकों से मुलाकात की और उनको बताया कि अगले कदम के लिए तैयार रहिए. इज़रायल ने अब जमीनी जंग की तैयारी कर ली है. ऐसे में बिगड़ते हालात के बीच भारत लगातार इज़रायल से अपने नागरिकों को निकाल रहा है. इजराइल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ. विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू की गईं, जो गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए भीषण हमलों के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर स्वदेश लौटना चाहते हैं.
हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं. इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने विवादित गाजा पट्टी में वायु सेना, थल सेना और नौसेना के साथ ‘समन्वित’ हमले की तैयारी की है.
LIVE Updates…
अमेरिका ने रविवार को कहा कि उसे इजरायल और हमास के बीच युद्ध बढ़ने और इसमें ईरान के सीधे तौर पर शामिल होने की आशंका है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है. सीबीएस पर बोलते हुए व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इजरायल-लेबनान सीमा पर एक नए युद्धक्षेत्र की संभावना का हवाला दिया और कहा, “हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि ईरान सीधे तौर पर किसी तरह से शामिल होने का विकल्प चुनेगा. हमें हर तरह की आकस्मिकता के लिए तैयारी करनी होगी.”
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से कहा, चीन “फिलिस्तीनी के लोगों के राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा के उचित उद्देश्य” का समर्थन करता है. उन्होंने कहा, “फिलिस्तीन-इजरायल स्थिति का मूल कारण यह है कि फिलिस्तीनी लोगों के राज्य के अधिकार को लंबे समय से अलग रखा गया है.”उन्होंने कहा, “यह ऐतिहासिक अन्याय जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए.”
इजरायल से ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों का वापस लौटना जारी है. आज इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर विमान चेन्नई पहुंचा.
#WATCH | Operation Ajay: Flight carrying Indian nationals from Israel, lands in Chennai. pic.twitter.com/1FjkUATn0w
– ANI (@ANI) October 15, 2023
फिलिस्तीनी शरणार्थियों का समर्थन करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने आज कहा कि गाजा में संघर्ष के पहले सात दिनों में अनुमानित दस लाख लोग विस्थापित हुए हैं.
इजरायली सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने आज कहा कि आठ दिन पहले फिलिस्तीनी समूह द्वारा किए गए घातक हमले के बाद से हमास द्वारा 126 लोगों को बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई है. हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद इजरायल में कम से कम 1300 लोग मारे गए थे, अधिकारियों ने शुरुआत में अनुमान लगाया था कि करीब 150 इजरायली और विदेशी बंधक होंगे. हेचट ने यह भी कहा कि हमास हमलों के जवाब में शुरू किए गए सैन्य अभियानों में अब 286 इजरायली सैनिक मारे गए हैं.
ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने गाजा पर हमला किया तो स्थिति पर नियंत्रण की “कोई भी गारंटी नहीं दे सकता” है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के हवाले से कहा, “अगर गाजा के रक्षाहीन नागरिकों और लोगों के खिलाफ इजरायल के हमले जारी रहते हैं, तो कोई भी स्थिति पर नियंत्रण और संघर्षों के गैर-विस्तार की गारंटी नहीं दे सकता है.”
इजरायल की एक स्पेशल फोर्सेज यूनिट ने हमास समूह के आतंकवादी हमले के बाद इमारत के अंदर एक परिवार को तलाशा और उन्हें बचाया. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि परिवार को घंटों तक उनके घर के अंदर बंद कर दिया गया था.
After hours locked in the shelter throughout the Hamas massacre, our special unit “Oketz” delivered the news to this mother and son that they’re safe. pic.twitter.com/aByAejb0ia
– Israel Defense Forces (@IDF) October 15, 2023
इजरायली सेना के सैन्य प्रवक्ताओं ने आज कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी पर एक बड़े जमीनी हमले को लेकर “राजनीतिक निर्णय” का इंतजार कर रही है. सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रिचर्ड हेचट और डैनियल हागारी ने अलग-अलग ब्रीफिंग में बताया कि “एक राजनीतिक निर्णय” हमास के खिलाफ कोई भी कार्रवाई शुरू कर देगा. हेचट ने एक ब्रीफिंग में कहा, “हम अपने राजनीतिक नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे.”
पोप फ्रांसिस ने गाजा पट्टी में आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति देने के लिए मानवीय गलियारों का आह्वान किया है. रोम के सेंट पीटर स्क्वायर में अपनी पारंपरिक एंजेलस प्रार्थना के बाद उन्होंने कहा, “मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए, खासकर गाजा में जहां मानवीय गलियारों की गारंटी देना और आबादी की मदद करना तत्काल और आवश्यक है.”
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों के बीच इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा हुई. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि दोनों ने रियाद में एक घंटे तक मुलाकात की. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “ब्लिंकन ने हमास के आतंकवादी हमलों को रोकने, बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और संघर्ष को फैलने से रोकने को लेकर अमेरिका के फोकस पर प्रकाश डाला.”
Residents of Gaza City and northern Gaza, in the past days, we’ve urged you to relocate to the southern area for your safety. We want to inform you that the IDF will not carry out any operations along this route from 10 AM to 1 PM. During this window, please take the opportunity… pic.twitter.com/JUkcGOg0yv
– Israel Defense Forces (@IDF) October 15, 2023
जर्मनी ने इज़रायल, लेबनान के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
जर्मन सरकार ने रविवार को अपने नागरिकों से इज़रायल पर हमास के हमलों के बाद “छिड़े संघर्ष” के कारण इज़रायल, फिलिस्तीनी क्षेत्रों या लेबनान की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है.
क्या बड़े हमले की तैयारी…!
इज़रायल अपने सरहदी इलाकों को खाली करा रहा है. गाज़ा से सटे दक्षिणी इज़रायल के सेडरोट से लोगों को बसों में सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. इससे लग रहा है कि इज़रायल जल्द ही किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है.
“हमास लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने से रोक रहा”
इज़रायली सेना ने दावा किया है कि हमास के लड़ाके लोगों को दक्षिणी गाज़ा में जाने से रोक रहे हैं. सेना ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिनमें दावा किया गया है कि हमास समूह पर मानव ढाल का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है.
ईरानी राजदूत डॉ. इराज इलाही ने कहा है कि इजरायल-गाजा युद्ध ने दुनिया को बीच में बांट दिया है. ज्यादातर देश इजरायल के पक्ष या विपक्ष में खड़े हैं. वहीं अरब देश फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं.
लेबनान से इसराइल में घुसपैठ करने वाले 3 लड़ाके मारे गए
इज़रायल से जारी संघर्ष के बीच हमास ने बताया कि लेबनान से इज़राइल में घुसपैठ करने के बाद 3 लड़ाके मारे गए: एएफपी की रिपोर्ट
हमास आतंकियों ने लड़की को किया किडनैप, मकान मालिक मांग रहा किराया
इज़रायल में युद्ध के बीच एक मकान मालिक ने हमास आतंकियों द्वारा बंधक बनाई गई लड़की की रूममेट से उसके हिस्से का भी किराया मांग लिया है. मालिक मालिक ने धमकी दी है कि अगर उसने किडनैप लड़की के हिस्से का किराया नहीं भरा तो उसका सारा सामान अपार्टमेंट से बाहर निकाल दिया जाएगा.
इजरायली सेना की गाजा पर हवाई, समुद्री और जमीनी हमले की तैयारी
हमास के आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करने के लिए इजरायली सेना गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. इसके लिए फिलिस्तीन के आम नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर चले जाने का आग्रह किया गया है. इजरायली सेना की अब गाजा पर हवाई, समुद्री और जमीनी हमले करने की योजना है.
इज़रायली सेना ने संघर्ष के बीच 200 लोगों को बचाया
इज़रायली सैनिकों की कैनाइन यूनिट, ओकेट्ज़ को किबुत्ज़ बेरी में 10 हमास आतंकवादियों को मारने के दौरान 200 इज़रायलियों को बचाने में मदद करने का श्रेय दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमास के कब्जे में 100 से ज्यादा इज़रायली बंधक हैं.
चीनी राजदूत अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करेंगे
चीनी राजदूत झाई जून इज़रायल-हमास संघर्ष में युद्धविराम पर जोर देने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करेंगे. चीन के सीसीटीवी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “संघर्ष विराम के लिए विभिन्न पक्षों के साथ समन्वय करने, नागरिकों की रक्षा करने, स्थिति को कम करने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए झाई अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करेंगे.”
इज़रायल-हमास युद्ध बना अमेरिकी कॉलेजों के विरोध प्रदर्शन का केंद्र
इज़रायल-हमास युद्ध को लेकर कई देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कोलंबिया विश्वविद्यालय में गुरुवार को सैकड़ों छात्रों के दो समूह इज़रायल समर्थक और फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आए. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर छात्रों को प्रदर्शन करने से रोका.
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था शनिवार को एक विशेष विमान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ. भारत ने सात अक्टूबर को गाजा से हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया था.
इज़रायली हवाई हमले में “निकासी मार्ग” पर कई गाजावासी मारे गए
गाजा पट्टी से दक्षिण की ओर भाग रहे लोग, जिनके बारे में इजरायली सेना ने कहा था कि वे सुरक्षित रहेंगे, इनमें से कई हवाई हमले में मारे गए. इस बारे में गवाहों और हमास के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी. 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राल में हमास के बड़े पैमाने पर हमले के बाद से इज़रायल ने गाजा पट्टी में घातक हवाई हमले किए.
अमेरिका और इजरायल ने गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मिस्र भी इस काम में अमेरिका और इजरायल का साथ दे रहा है, ताकि गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमने गाजा में संपर्क वाले अमेरिकी नागरिकों को सूचना दी है कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए वे लोग मिस्र की राफा क्रॉसिंग की तरफ जा सकते हैं.
अमेरिका ने दूसरा एयरक्राफ्ट भेजा
अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ हमास के हमले के बाद इस युद्ध को बढ़ाने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में एक दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भेजा है. अमेरिका का कहना है कि वह इस युद्ध में इज़रायल के साथ खड़ा है.
इस्लामिक देशों के समूह ने इजरायल-गाजा युद्ध को लेकर बुलाई
इस्लामिक देशों के एक शीर्ष समूह ने इजरायल-गाजा युद्ध पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में एक “तत्काल असाधारण बैठक” बुलाई है. इस्लामिक सहयोग संगठन “सैन्य जमावड़े” और “गाजा में रक्षाहीन नागरिकों के लिए खतरे” को लेकर चर्चा करना चाहता है.