पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है. 2016 में पंजाब के पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था. यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था. इस हमले में भारतीय सेना के सात जवान शहीद हुए थे. NIA की जांच से पता चला था कि इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था.
एनआईए जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि पठानकोट आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और उसे अंजाम दिया गया था. आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले को अंजाम देने के लिए चार फिदायीनों को ट्रेन किया था और उन्हें भेजा था. लतीफ को जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता है. उसने चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था. 47 वर्षीय शाहिद लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला के अमीनाबाद कस्बे का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें : “कौन-सी अदालत धड़कते दिल वाले भ्रूण को खत्म करना चाहेगी…?”, अबॉर्शन ऑर्डर पर सुप्रीम कोर्ट
ये भी पढ़ें : “युद्ध कभी भी बच्चों को नहीं बख्शता”: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर मलाला यूसुफजई