पीएम मोदी पर पाकिस्तानी मंत्री की टिप्पणी के विरोध में आज बीजेपी देश भर में करेगी प्रदर्शन
नई दिल्ली :
भारतीय जनता पार्टी (BJP) शनिवार, 17 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीएम नरेंद्र मोदी पर बेहद शर्मनाक और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन होगा. देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता पाकिस्तान और वहां के विदेश मंत्री के पुतले जलाएंगे.
यह भी पढ़ें
बीजेपी ने कहा है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी शर्मनाक,अत्यधिक अपमानजनक और कायरता से भरी है. यह बयान सिर्फ सत्ता में बने रहने और सरकार बचाने के लिए दिया गया है. उनका कथन दुनिया को गुमराह करने वाला और पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था से दुनिया का ध्यान हटाने के उद्देश्य से आया है.
बीजेपी ने कहा है कि पाकिस्तान में अराजकता और पाकिस्तानी सेना में बढ़ते मतभेद, उसके बिगड़ते वैश्विक संबंधों के साथ एक तथ्य यह भी है कि आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान प्रमुख अभयारण्य बन गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री से और क्या उम्मीद की जा सकती है? उनकी सोच उनकी सरकार की हताशा और मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है.
बीजेपी ने एक बयान में कहा है कि, एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है, और दूसरी ओर पाकिस्तान है जिसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उपहास और अपमान का सामना करना पड़ा है. एक तरफ भारत की विदेश नीति की विश्व स्तर पर सराहना हो रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि, “ओसामा बिन लादेन मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है.” भुट्टो ने भारत द्वारा पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का केंद्र’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है.
Featured Video Of The Day
सिटी सेंटर : अमिताभ बच्चन के बयान को भुनाने की कोशिश कर रही पार्टियां ?