‘डब्ल्यूएचओ ने गाम्बिया में बच्चों की मौत के मामले को हड़बड़ी में भारत निर्मित कफ सिरप से जोड़ा’: ड्रग रेगुलेटर

0 14

डब्ल्यूएचओ में निदेशक (विनियमन और पूर्व अर्हता) डॉ. रोजेरियो गैस्पर को लिखे एक हालिया पत्र में भारत के औषधि महानियंत्रक डॉ.वी.जी. सोमानी ने कहा कि मौतों के मद्देनजर अक्टूबर में वैश्विक स्वास्थ्य निकाय द्वारा हड़बड़ी में इसे भारत में निर्मित कफ सिरप से जोड़ा गया, जिसके कारण भारतीय दवा उत्पादों की गुणवत्ता को लक्षित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विमर्श बनाया गया.

डीसीजीआई ने कहा कि मीडिया के अनुसार गाम्बिया ने सूचित किया है कि कफ सिरप के सेवन और बच्चों की मौत के मामले के बीच अभी तक कोई प्रत्यक्ष संबंध स्थापित नहीं किया गया है, और जिन बच्चों की मौत हुई थी, उन्होंने इस सिरप का सेवन नहीं किया था.

पत्र में, सोमानी ने कहा कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जोड़े गये भारत में निर्मित चार कफ सिरप के नमूने, जिनकी यहां की सरकारी प्रयोगशाला में जांच की गई, नियमों के अनुरूप पाए गए है. मेडेन फार्मा की खांसी (कफ) की दवा के नमूने गुणवत्ता पर खरे पाए गए हैं. सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में यह जानकारी दी.

इससे कुछ सप्ताह पहले डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इस बात की आशंका है कि कंपनी के कफ सिरप को गाम्बिया में बच्चों की मौत से जोड़ा जा सकता है. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने राज्य औषधि नियंत्रक, हरियाणा के सहयोग से सोनीपत के कुंडली में मेडेन फार्मास्युटिकल्स की एक संयुक्त जांच की थी. जांच का मकसद उन तथ्यों का पता लगाना था, जिनके कारण पश्चिम अफ्रीकी देश में कथित तौर पर 66 बच्चों की मौत हुई थी.

डीसीजीआई ने डब्ल्यूएचओ के साथ पूर्ण सहयोग करने की बात को दोहराया और कहा कि सीडीएससीओ पहले ही डब्ल्यूएचओ के साथ उपलब्ध विवरण नियमित रूप से साझा कर चुका है. डीसीजीआई ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी और निरीक्षण के लिए प्रतिबद्ध है कि दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों के गुणवत्ता नियंत्रण में निर्माण के उच्चतम मानकों को बनाए रखा जाए.

ये भी पढ़ें:-

प्रकाश राज ने ‘बेशर्म रंग’ गाने की आलोचना करने पर नरोत्तम मिश्रा के बयान पर किया ट्वीट, बोले- घृणित

रंग पर सवाल उठा रहे लोगों को दीपिका का मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- ‘मन का काला इंसान देखता है रंग में धर्म’, पुराना VIDEO वायरल
‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए’, बॉक्स ऑफिस पर ‘गांधी-गोडसे’ से भिड़ेंगे ‘पठान’, राजकुमार संतोषी ने किया नई फिल्म का ऐलान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

शाहरुख खान ने अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद पर दी प्रतिक्रिया

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.