शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 878 और निफ्टी 245 अंक नीचे बंद

0 12

शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 878 और निफ्टी 245 अंक नीचे बंद

शेयर बाजार में गिरावट.

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 878   अंक यानी 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61799 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 245 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,414 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह लाल निशान के साथ कारोबार आरंभ हुआ था. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और आईटी शेयरों में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 186.74 अंक गिरकर 62,491.17 अंक पर आ गया था. व्यापक एनएसई निफ्टी 51.95 अंक टूटकर 18,608.35 अंक पर था.

यह भी पढ़ें

जिन पांच शेयरों में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई वह इस प्रकार हैं –

वहीं जिन पांच शेयरों में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई वह इस प्रकार है –

LTP (₹) Change % Ch.
NAVA 206.50 +20.55 +11.05
GICRE 177.00 +17.35 +10.87
NFL 68.40 +6.40 +10.32
MAHINDCIE 316.30 +28.95 +10.07
MTNL 27.90 +2.25 +8.77

Featured Video Of The Day

“इतिहास सबसे अच्छा टीचर”: रूसी राजनयिक ने संयुक्त राष्ट्र में इंदिरा गांधी के कोट्स का किया इस्तेमाल

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.