5 प्वाइंट न्यूज: लड़की पर फेंकने के लिए Online मंगाया था ACID, पुलिस को चकमा देने का ये था प्लान

0 12

5 प्वाइंट न्यूज: लड़की पर फेंकने के लिए Online मंगाया था ACID, पुलिस को चकमा देने का ये था प्लान

नई दिल्ली:
Acid Attack: दिल्ली के द्वारका इलाके में दो बाइक सवार लड़कों ने 17 साल की एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया था. पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी बालिग हैं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम सचिन अरोड़ा है. उसने एक प्राइवेट ई-कॉमर्स साइट से एसिड खरीदा था. एसिड कितना इफेक्टिव है, इसकी जांच कराई जा रही है.

  2. पुलिस के मुताबिक, एसिड अटैक से पहले आरोपी सचिन अरोड़ा ने अपने दोस्तों हर्षित और वीरेंद्र के साथ पूरी प्लानिंग की. हर्षित बाइक चला रहा था, जबकि सचिन उसके पीछे बैठा था. सचिन ने ही लड़की पर एसिड फेंका. 

  3. वीरेंद्र ने भी इसमें सचिन की मदद की थी. वीरेंद्र, सचिन का मोबाइल और उसकी स्कूटी लेकर किसी दूसरी लोकेशन पर था, जिससे सचिन की लोकेशन घटना वाली जगह पर न आए. इसलिए वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है.

  4. सफदरजंग अस्पताल में इलाज करा रही लड़की को लेकर वहां के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर बीएल शेरवाल ने एनडीटीवी से कहा कि उसकी कंडीशन फिलहाल स्टेबल है. घाव कितने गहरे हैं ये 48 से 72 घंटे के बाद पता चलेगा.

  5. पीड़िता के पिता ने इस हमले के बाद कहा कि बेटी की हालत गंभीर है, एसिड उसके चेहरे और आंखों में चला गया है. उन्होंने कहा कि बेटी ने कभी भी उनसे किसी के द्वारा उत्पीड़न की शिकायत नहीं की.

Featured Video Of The Day

हॉट टॉपिक : चीन से व्यापार को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हुए हमलावर

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.