Naval Dockyard Recruitment 2022: अप्रेंटिस के 275 पदों पर बंपर वैकेंसी, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म
BSSC CGL 2022: बिहार सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड bssc.bihar.gov.in पर जारी, 2187 पदों पर भर्ती
ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकः 36 पद
फिटरः 33 पद
शीट मेटल वर्करः 33 पद
बढ़ईः 27 पद
मैकेनिक (डीजल): 23 पद
पाइप फिटरः 23 पद
इलेक्ट्रीशियनः 21 पद
आर एंड ए/सी मैकेनिकः 15 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक): 15 पद
मशीनिस्टः 12 पद
पेंटर (सामान्य): 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक: 10 पद
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस: 10 पद
फाउंड्रीमैन: 05 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो. साथ ही संबंधित ट्रेंड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो. उम्मीदवार का जन्म 2 मई 2009 से पहले हुआ होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इंडियन नेवी अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2022-23 भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में कुल 50 प्रश्न होंगे. जिसमें से 20 प्रश्न मैथमेटिक्स, 20 प्रश्न जनरल साइंस और 10 प्रश्न जनरल नॉलेज से होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1½ अंकों के लिए होगा. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 जनवरी 2023
दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 जनवरी 2023
DAS (Vzg) में सभी ट्रेडों के लिए लिखित परीक्षा: 28 फरवरी 2023
DAS (Vzg) में लिखित परीक्षा का रिजल्ट: 03 मार्च 2023
Featured Video Of The Day
BJP सांसद सुशील मोदी की राज्यसभा में मांग, देश में बंद हों दो हजार के नोट