Upcoming IPO 2022: कमाई का मौका! अगले सप्ताह इन 3 कंपनियों के आईपीओ होंगे लॉन्च

0 17

Upcoming   IPO 2022: कमाई का मौका! अगले सप्ताह इन 3 कंपनियों के आईपीओ होंगे लॉन्च

Upcoming IPO 2022: इस साल अबतक 33 कंपनियां आईपीओ के जरिये 55,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा चुकी हैं.

नई दिल्ली:

Upcoming IPO 2022: अगले सप्ताह निवेशकों के लिए कमाई का शानदार मौका आने वाला है.ऐसे में अगर आप आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.अगले सप्ताह तीन कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने जा रही हैं. इन कंपनियो की लिस्ट में सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards), लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars Limited) और अबंस होल्डिंग्स (Abans Holdings Limited) शामिल हैं. इन आईपीओ से  तीनों  कंपनियों को सामूहिक रूप से 1,858 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें

शेयर बाजार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार, शराब बनाने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड्स  (Sula Vineyards IPO) और अबंस समूह की फाइनेंशियल  सर्विस कंपनी अबंस होल्डिंग्स  (Abans Holdings IPO) का आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा. वहीं, ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स  (Landmark Cars IPO) का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा.

आपको बता दें कि शराब बनाने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड्स  (Sula Vineyards IPO) का इश्यू पूरी तरह से प्रोमोटर्स, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा कुल 26,900,532 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 340-357 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस प्राइस बैंड  के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 960.35 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

इसके अलावा अबंस होल्डिंग्स इस आईपीओ (Abans Holdings IPO) के तहत 38 लाख नए शेयर जारी करेगी. वहीं,  कंपनी को प्रमोटर अभिषेक बंसल 90 लाख शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) पेशकश लाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 256 से 270 रुपये प्रति शेयर का  प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ 15 दिसंबर को बंद होगा.

लैंडमार्क कार्स लिमिटेड ने आईपीओ (IPO) के तहत अपने 5 रुपये के शेयर के लिए प्राइस बैंड 481 से 506 रुपये प्रति शेयर (Landmark IPO Price Band) तय किया है. इस 552 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे. वहीं,  402 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये होगी.   23 दिसंबर, 2022 को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं.

मार्केट माइस्ट्रो के फाउंडर और डायरेक्टर अंकित यादव ने कहा कि तीनों आईपीओ ऐसे समय आ रहे हैं जबकि ब्याज दरें ऊंची हैं. सामान्य तौर पर कम ब्याज दरों के बीच में आईपीओ के जरिये कमाई का मौका अधिक होता है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में आज उच्च दरों के दौर में जो कंपनियां आईपीओ ला रही हैं उनका आधार मजबूत होना चाहिए.” इन तीनों कंपनियों के शेयर बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे.

इससे पहले नवंबर में 10 कंपनियों का आईपीओ आया था.  इस साल यानी 2022 में अबतक 33 कंपनियां आईपीओ के जरिये 55,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा चुकी हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में 63 आईपीओ के जरिये 1.19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए थे. 

(किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Featured Video Of The Day

फीफा वर्ल्ड कप से ब्राजील बाहर, कोलकाता में समर्थक दिखे निराश

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.