चोट के बावजूद हिटमैन ने बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया, लोगों ने कहा- तुम पहले क्यों नहीं आए?
मैच भले बांग्लादेश जीता हो दिल तो रोहित ले गया. अंगूठे में चोट के बावजूद भारत को संकट में देख कर बैटिंग करने आए और बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस- नहस कर दिया. बस टीस रह है कि तुम पहले क्यों नहीं आए? भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई. चोट लगने के कारण रोहित शर्मा पहले बैटिंग करने नहीं आए. मगर टीम की खराब स्थिति में चोट लगने के बावजूद बैटिंग कर इन्होंने एक उम्मीद जगाने का काम किया है. सोशल मीडिया पर उनके लिए #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें
पहले रोहित शर्मा की बैटिंग के बारे में जान लीजिए
रोहित ने 28 गेंद में 51 रन की धुएंदार पारी खेली. अब फैंस रोहित की इसी पारी के कायल हो गए हैं. अब देखते हैं कि कौन क्या कह रहे हैं.
तुम क्यों नहीं आए?
#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आएpic.twitter.com/nnIMWoYuhg
— Rohit Sharma 💥 (@ApJehra) December 7, 2022
पहले ही गर्दा मचाना चाहिए था.
Every indian saying today 😭#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आएpic.twitter.com/Pa7rrxwh7q
— Rohit Sharma 💥 (@ApJehra) December 7, 2022
क्या खिलाड़ी हो भाई
What a champion player, fighter and character is #RohitSharma.
A big salute, Rohit Sharma. #indvsbang#Hitmanpic.twitter.com/4NI5hIH2hn
— IndiaNamo (@IndiaNamoS) December 7, 2022
हार-जीत तो लगा रहता है, बधाई टीम इंडिया
Well played team Indian cricket team. Winning or losing just a part of the game, We always love you. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️
Jai Hind. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#RohitSharma𓃵#indvsbang#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए#hitmanpic.twitter.com/1RYxXjuXE0
— Ansh Pandey 🇮🇳 (@anshp00000) December 7, 2022
सलाम है
#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए
Massive respect to tha #Hitman#RohitSharmapic.twitter.com/YbVsrw0KZ3
— Rajasthani 💞 (@Rajasthaani_) December 7, 2022
मैच हारा कोई बात नहीं, दिल तो जीत लिया भाई
lost the match but you definitely won my heart.#RohitSharma#indvsbang#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आएpic.twitter.com/sXizOiJ1r5
— Aman Singh (@amansin0123) December 7, 2022
Featured Video Of The Day
मिलिए ‘आप’ का प्रचार गीत लिखने वाले लोकेश सिंह से