चोट के बावजूद हिटमैन ने बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया, लोगों ने कहा- तुम पहले क्यों नहीं आए?

0 10

चोट के बावजूद हिटमैन ने बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया, लोगों ने कहा- तुम पहले क्यों नहीं आए?

मैच भले बांग्लादेश जीता हो दिल तो रोहित ले गया. अंगूठे में चोट के बावजूद भारत को संकट में देख कर बैटिंग करने आए और बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस- नहस कर दिया. बस टीस रह है कि तुम पहले क्यों नहीं आए? भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई. चोट लगने के कारण रोहित शर्मा पहले बैटिंग करने नहीं आए. मगर टीम की खराब स्थिति में चोट लगने के बावजूद बैटिंग कर इन्होंने एक उम्मीद जगाने का काम किया है. सोशल मीडिया पर उनके लिए #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

यह भी पढ़ें

पहले रोहित शर्मा की बैटिंग के बारे में जान लीजिए

रोहित ने 28 गेंद में 51 रन की धुएंदार पारी खेली. अब फैंस रोहित की इसी पारी के कायल हो गए हैं. अब देखते हैं कि कौन क्या कह रहे हैं.

तुम क्यों नहीं आए?

पहले ही गर्दा मचाना चाहिए था.

क्या खिलाड़ी हो भाई

हार-जीत तो लगा रहता है, बधाई टीम इंडिया

सलाम है

मैच हारा कोई बात नहीं, दिल तो जीत लिया भाई

Featured Video Of The Day

मिलिए ‘आप’ का प्रचार गीत लिखने वाले लोकेश सिंह से

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.