MCD Election Result: हार के बावजूद BJP के वोट में हुई बढ़ोतरी, 2017 की तुलना में मिले 3 प्रतिशत अधिक मत
नई दिल्ली:
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी दिल्ली नगर निगम से बाहर हो गयी है. हालांकि बीजेपी को हार के बावजूद 100 से अधिक सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी के लिए राहत की बात रही है कि पिछले चुनाव की तुलना में पार्टी को 3 प्रतिशत अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि लोग हमें 20 सीटें दे रहे थे. लेकिन हम फाइट में है और मजबूती के साथ निगम में बैठेंगे.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी को निगम चुनाव में शानदार जीत मिली है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान के लिये दिल्ली की जनता को बुधवार को शुक्रिया कहा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोगों का जनादेश था जिसके कारण “दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नकारात्मक पार्टी” को हराने में मदद मिली.
सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिये दिल्ली की जनता का दिल से आभार…दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे निगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है.”
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
MCD चुनाव में ‘AAP’ की शानदार जीत, अब गुजरात और हिमाचल के नतीजों का इंतजार