MCD Elections LIVE Updates : एमसीडी का बॉस कौन? सभी 250 वार्डों पर वोटिंग आज
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज सभी 250 वार्ड के लिए रविवार को मतदान होगा. इस बार त्रिकोणीय मुक़ाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है. एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा और नतीजे 7 दिसंबर को सामने आएंगे. MCD को 1958 में स्थापित किया गया था. 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था हालांकि इस साल फिर से तीनों को एक कर दिया गया है. एमसीडी में बीजेपी 15 साल से काबिज़ है.
लाइव अपडेट्स
एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे वोटिंग होगी शुरू
एमसीडी चुनावों के लिए सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी.
Featured Video Of The Day
दिल्ली MCD चुनाव को लेकर बीजेपी, ‘आप’, कांग्रेस में कांटे की टक्कर