पूर्व रूसी मंत्री भारतीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, सेटेलाइट फोन का है मामला
एक पूर्व रूसी मंत्री के पास से देहरादून एयरपोर्ट पर रविवार शाम बिना पर्याप्त दस्तावेज़ों का एक सेटेलाइट फोन पाए जाने के बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एयरपोर्ट या फ्लाइट में बिना पूर्व मंजूरी के सेलेटाइट फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. 64 साल के विक्टर सेमेनोव साल 1998 से 1999 के बीच रूस में कृषि और खाद्य मंत्री रहे थे. उन्हें एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवान ने रोका, जो शाम 4: 20 पर सुरक्षा जांच कर रहा था.
यह भी पढ़ें
रूस में रहने वाले सेमेनोव को इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली आना था. वह सेटेलाइट फोन के कोई वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाए. पुलिस की तरफ दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, पूर्व रूसी मंत्री ने कहा कि उन्होंने आपात समय में निजी प्रयोग के लिए सेटेलाइट फोन रखा था.
Featured Video Of The Day
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर जूरी हेड के बयान को अनुपम खेर ने बताया “शर्मनाक”