कभी पैसों  की तंगी के कारण टीना दत्ता नहीं जा पाती थीं ऑडिशन देने, आज हैं बिग बॉस की सबसे अमीर कंटेस्टेंट  

0 19

कभी पैसों  की तंगी के कारण टीना दत्ता नहीं जा पाती थीं ऑडिशन देने, आज हैं बिग बॉस की सबसे अमीर कंटेस्टेंट  

कभी पैसों  की तंगी के कारण टीना दत्ता नहीं जा पाती थीं ऑडिशन देने

नई दिल्ली :

टीना दत्ता टीवी पर इचकी के नाम से घर घर जानी जाती हैं. वह टीवी शो उतरन में नजर आई थीं, जिसमें वह इच्छा के रोल में दिखी थीं. इस रोल में वह काफी पसंद की गईं. इन दिनों वह बिग बॉस में खूब पसंद की जा रही हैं. उनके ग्लैमरस अंदाज और क्यूटनेस को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं शो में वह शालीन भनोट के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. टीना दत्ता ने टीवी शोज में काफी नाम कमाया. आज टीना लग्जरी लाइफ जीती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.  

यह भी पढ़ें

जीहां टीना  दत्ता को एक समय काफी आर्थिक तंगी से जुझना पड़ा था. करियर के शुरूआती दिनों में एक्ट्रेस के पास इतने पैसे भी नहीं होते थे कि वह ऑडिशन देने मुंबई जा सकें. एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया था. टीना दत्ता ने टीवी के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया. टीना दत्ता ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था, हालांकि कामयाबी उन्हें देर से मिली. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट शिव ठाकरे से उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए अपनी जर्नी के बारे में बताया. 

टीना दत्ता ने बताया कि जब वह आठवीं और नौवीं क्लास में थी, तभी उन्हें एक्टिंग के कई ऑफर्स आए. हालांकि तब उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह कोलकाता उन्हें फ्लाइट से मुंबई भेजते. तब फ्लाइट टिकट काफी महंगे थे. ऐसे में वह ऑडिशन देने नहीं जा पाती थीं. टीना दत्ता ने यह भी कहती हैं कि एक मध्यम वर्गीय परिवार काफी साधारण होती है और वह और उनका परिवार इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी तब तरसते थे. हालांकि तब उन्होंने इसका तरीका निकाला और ईमेल के जरिए कुछ ऑडिशंस दिए. 

       

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना दत्ता आज बिग बॉस की सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं. टीना दत्ता की नेट वर्थ करीब 65 करोड़ रुपये है. वहीं बिग बॉस में टीना दत्ता की फीस हर हफ्ते तकरीबन सात से आठ लाख रुपए है. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शोज से भी वह कमाती हैं. 

 

Featured Video Of The Day

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फुट ओवर ब्रिज गिरने से कई लोग घायल

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.