ग्रेटर नोएडा : पॉश सोसाइटी के विला का ताला तोड़ 40 लाख कैश और जेवरात चोरी, CCTV की DVR भी उखाड़ ले गए
ग्रेटर नोएडा:
यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे पॉश अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी (Amrapali Leisure Valley Villas) के एक विला में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी कर लिए. चोर तिजोरी और घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से सोसाइटी के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें
एक मीडिया हाउस में फाइनेंस अधिकारी के पद पर कार्यरत शशि भूषण अपने परिवार के साथ आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के विला बी 438 में रहते हैं. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि घर में वाशिंग मशीन खराब हो गई थी. जिसकी शिकायत कंपनी से की गई थी. कंपनी का कर्मचारी जब शुक्रवार को दोपहर में पहुंचा तो घर का ताला टूटा पड़ा था. कर्मचारी ने इसकी जानकारी शशि भूषण को दी जब वह घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखी तिजोरी गायब थी, इसके अलावा सोने चांदी के आभूषण भी घर से चोरी गए थे. सूचना मिलने पर बिसरख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. फ़ॉरसिक टीम को भी बुलाया गया. टीम ने फिंगरप्रिंट इकट्ठा किए हैं.
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि शशिभूषण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने घर से 40 लाख कैश और 60 लाख के गहने जेवरात चोरी होने की तहरीर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शशि भूषण ने हाल में ही मऊ में अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी और घर में रखा पैसा उस प्रॉपर्टी को बेचने से ही मिला था. डीसीपी नोएडा सेंट्रल का कहना है कि किसी जानकार ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हो सकता है, जिसको इस पैसे के बारे में जानकारी थी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने गुजरात में किया पत्नी के लिए चुनाव प्रचार