ऑफिस के अंदर भारतीय साथियों के साथ क्रिकेट खेलना सीख रहे थे जर्मन अधिकारी, वायरल हुआ Video

0 7

ऑफिस के अंदर भारतीय साथियों के साथ क्रिकेट खेलना सीख रहे थे जर्मन अधिकारी, वायरल हुआ Video

ऑफिस के अंदर भारतीय साथियों के साथ क्रिकेट खेलना सीख रहे थे जर्मन अधिकारी

बेंगलुरु में केरल और कर्नाटक के लिए जर्मन वाणिज्य दूतावास अचिम बुर्कार्ट (Achim Burkart) ने वाणिज्य दूतावास से एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया. आप सोच रहे होंगे कि आखिर वीडियो में ऐसा क्या खास है? वीडियो में दिखाया गया है कि वाणिज्य दूतावास में जर्मन अधिकारी (German officials) अपने भारतीय समकक्षों से क्रिकेट खेलना कैसे सीखते हैं. अधिकारियों को ऑफिस के अंदर क्रिकेट खेलते हुए लंच ब्रेक का पूरा फायदा उठाते देखा जा सकता है. जर्मनी के एक अधिकारी के साथ दो भारतीय कर्मचारी बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें

वीडियो को अबतक 32 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘लंच ब्रेक के दौरान मेरे भारतीय साथियों ने मेरे जर्मन साथियों को क्रिकेट खेलना सिखाने की कोशिश की.

देखें Video:

       

एक यूजर ने लिखा, बेशक, वीडियो ने प्रतिक्रियाओं की एक श्रृंखला शुरू कर दी. “यह महान खेल है जो राष्ट्रों को जोड़ता है सर. एक भारत-जर्मनी क्रिकेट मैच दोनों देशों के बीच पर्यटन और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक अद्भुत विचार होगा. ” दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया! और @imVkohli की तैयारी चल रही है !!”

Featured Video Of The Day

असम – मेघालय हिंसा : मेघालय के सीएम संगमा आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.