वॉलमार्ट के स्‍टोर में 6 लोगों को मारने वाला था स्‍टोर स्‍टाफ का सदस्‍य, खुद को भी गोली

0 12

वॉलमार्ट के स्‍टोर में 6 लोगों को मारने वाला था स्‍टोर स्‍टाफ का सदस्‍य, खुद को भी गोली

अमेरिका (US) के बड़े वॉलमार्ट स्टोर (Walmart Store) में भीड़ पर गोलीबारी हुई है. पुलिस ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के वॉलमार्ट में गोलीबारी में छह लोगों की मौत का हमलावर एक स्टोर कर्मचारी था, जिसने बाद में खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएफपी ने वर्जीनिया के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. एक बंदूकधारी ने मंगलवार की शाम को अमेरिका वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में कई लोगों पर गोली चला दी. 

यह भी पढ़ें

मौके पर पहुंची पुलिस ने सैम सर्कल पर मौजूद वॉलमार्ट स्टोर में बंदूकधारी के होने की पुष्टि की थी. चेसापीक (Chesapeake) शहर की पुलिस ने बताया है कि शूटर भी मृत पाया गया है.  

एक न्यूज़ फुटेज दिखाती है कि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है और जांचकर्ता और पुलिस स्टोर और इलाके की छानबीन कर रहे हैं. अभी तक हताहतों की सही संख्या साफ नहीं है लेकिन सीबीएस से जुड़ी डब्लूयूएसए ( WUSA) ने कहा कि पुलिस के अनुसार, उन्हें विश्वास है कि 10 अधिक लोग नहीं मारे गए हैं.  

वर्जीनिया के स्टेट सीनेटर लुईस लुकास ने कहा कि वो अमेरिका की इस ताजा भीड़ पर गोलीबारी को देख कर टूटी हुई हैं जो वर्जीनिया के चेसापीक के वॉलमार्ट स्टोर में हुई.

       

उन्होंने ट्विटर पर कहा, मैं तब तक आराम से नहीं बैठूंगी जब तक बंदूक की हिंसा का कोई हल ना निकल जाए. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.