आंध्र प्रदेश : सरकारी अस्पताल में प्रवेश नहीं मिलने पर महिला ने सड़क पर ही बच्ची को दे दिया जन्म

0 16

आंध्र प्रदेश : सरकारी अस्पताल में प्रवेश नहीं मिलने पर महिला ने सड़क पर ही बच्ची को दे दिया जन्म

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

तिरुपति:

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक गर्भवती महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया, क्योंकि उसे दो दिन पहले यहां के सरकारी प्रसूति अस्पताल में कथित तौर पर प्रवेश करने से रोक दिया गया था. हालांकि, तिरुपति जिले के कलेक्टर के.वी. रमन रेड्डी ने कहा कि जांच में पता चला है कि यह आरोप गलत है.

यह भी पढ़ें

कलेक्टर ने मंगलवार को कहा कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर थी और अस्पताल क्षेत्र में बेवजह घूम रही थी. पेट में तेज दर्द होने के कारण वह सड़क पर गिर गई.

कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिलासपुर की रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया और दोनों की अस्पताल में देखभाल की जा रही है.

रमण रेड्डी ने कहा, “रविवार शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर महिला श्री वेंकटेश्वर मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के पास सड़क पर गिर गई थी. स्थानीय लोगों ने उसे देखा और पाया कि वह प्रसव पीड़ा से गुजर रही है. अस्पताल के कर्मचारियों के वहां पहुंचने से पहले उसने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को जन्म दे दिया.”

       

यह भी पढ़ें –

‘गुस्से में किया श्रद्धा का मर्डर’… आफताब ने कबूला, लेकिन कोर्ट के लिए ये सबूत क्यों नहीं है?

— “केंद्र के हर आदेश के लिए तैयार हैं”: POK को लेकर बोले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Featured Video Of The Day

प्राइम टाइम : मध्‍य प्रदेश में गौशालाओं को आठ महीने से नहीं मिला अनुदान, कर्ज से चल रहा काम 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.