मुंबई में खसरे से एक साल के बच्चे की मौत, इस साल 10 लोगों की जा चुकी है जान
नई दिल्ली :
मुंबई में खसरे (Measles) का प्रकोप बढ़ रहा है. महानगर में मंगलवार को खसरे के 20 नए मामलों की पुष्टि हुई, वहीं इसके कारण एक साल के बच्चे की मौत हो गई है. बृहन्नमुंबई महानगर पालिका (BMC)के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी से मुंबई में अब तक 220 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं.शहर में इस साल खसरे के कारण हुई मौतों की संख्या 10 तक पहुंच चुकी है. बीएमसी की ओर से कहा गया है, “
यह भी पढ़ें
खसरे के प्रकोप के चलते सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे नौ माह से 5 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं.”ऐहतियात के तौर पर अंधेरी के सेवनहिल्स अस्पताल के 120 बेड्स को खसरे के मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है, इसमें 100 ऑक्सीजन बेड, 10 वेंटीलेटर और 10 आईसीयू बेड्स शामिल हैं. पिछले दो वर्षों से यह अस्पताल कोविड-19 अस्पताल के तौर पर संचालित हो रही थी.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
श्रद्धा मर्डर : आफताब की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ी, पुलिस कमिश्नर ने ली जांच की जानकारी