पंचायत चुनाव : हरियाणा के चार जिलों में मतदान जारी, 22 लाख मतदाता करेंगे वोट
नई दिल्ली:
हरियाणा (Haryana) में पंचायत चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण में चार जिलों की जिला परिषद (District Council) और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया. फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा.
यह भी पढ़ें
इन चार जिलों के 25 मंडलों में पंचायत समिति के 559 सदस्यों और जिला परिषद के 78 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इन चुनावों में 22 लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के योग्य हैं, जिनमें 10 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं. तीसरे और अंतिम चरण के तहत 25 नवंबर को इन चार जिलों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा.
पहले दो चरण में 18 जिलों में पंच, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव हो चुका है. जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा 27 नवंबर को की जाएगी, जबकि पंचों और सरपंचों के चुनाव के परिणाम मतदान वाले दिन ही घोषित कर दिए जाते हैं.
शाम 6 बजे तक होगा मतदान
मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से एक घंटे पहले सभी प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल करवाया गया। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर होने पर ही मतदान प्रक्रिया शुरू की गई।
ये भी पढ़ें :
दिल्ली दंगों पर केजरीवाल एक लफ्ज नहीं बोले : BJP पर भी भड़के हारून युसूफ
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CrPC की धारा 64 को सुप्रीम कोर्ट में मिली चुनौती, 4 हफ्तों में मांगा जवाब