इमरान खान का दावा- सेना प्रमुख बाजवा और राष्ट्रपति अल्वी ने जल्द चुनाव पर चर्चा की

0 7

इमरान खान का दावा- सेना प्रमुख बाजवा और राष्ट्रपति अल्वी ने जल्द चुनाव पर चर्चा की

इमरान खान को निशाना बनाकर हाल ही में हमला हुआ था.

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने तत्काल और पारदर्शी चुनाव के मुद्दे पर बातचीत के लिए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की है. इससे पहले राष्ट्रपति अल्वी ने कहा कि वह अगले सेना प्रमुख की उच्चस्तरीय नियुक्ति के संबंध में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह के अनुसार निर्णय लेंगे. अल्वी ने कहा कि वह इस बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया में अवरोध पैदा नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि खान ने लाहौर में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में दावा किया, जहां उन्होंने अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति के बारे में भी बात की. जनरल बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

सूत्रों के अनुसार खान ने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों के प्रमुख की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की तरह होनी चाहिए.” खबर के अनुसार, खान ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार अपने फायदे के लिए सेना अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन कर रही है.

खान ने कहा, ‘‘सेना अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी.”

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने लाहौर में जनरल बाजवा से मुलाकात नहीं की है.

 

ये भी पढ़ें:-

इमरान खान पर एक और जानलेवा हमला होने की आशंका : जज ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से कहा

       

इमरान खान पर हमले के 5 दिन बाद दर्ज हुई FIR, नहीं लिखा गया पाकिस्तान के PM, सेना के जनरल का नाम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

श्रद्धा मर्डर केस : चैट से खुले राज, सालों से मारपीट सह रही थी श्रद्धा

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.