PM मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा कल से, आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे

0 7

PM मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा कल से, आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी गुजरात में तीन दिन में आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे

नई दिल्‍ली :

Gujarat Elections 2022:  गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 19 नवंबर से राज्‍य के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे राज्‍य में आठ सभाओं को संबोधित करेंगे. वे 23 और 24 नवंबर को फिर गुजरात जाएंगे. शनिवार शाम 7:30 बजे पीएम मोदी वलसाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे, रात को वे वहीं रुकेंगे. अगले दिन रविवार सुबह 10:15 बजे वे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चार चुनावी सभाएं होंगी. वरावल में सुबह 11 बजे, धौराजी में 12: 45  बजे, अमरेली में दोपहर 2:30 बजे और बोटाड में 6:15  बजे जनसभा होगी. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद गांधी नगर आएंगे. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. सोमवार को फिर वे चुनाव अभियान पर निकलेंगे, इस दिन पीएम की तीन चुनावी सभाएं होंगी. वे दोपहर 12 बजे सुरेंद्र नगर, दोपहर दो बजे जंबुसार और शाम 4 बजे नवसारी में चुनावी सभा होगी 

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी इसी क्रम में 23 नवंबर को चार सभाओं को संबोधित करेंगे. वे 1 बजे मेहसाणा, 3:30 बजे दाहोद, 5:30 बजे वडोदरा और 8 बजे भावनगर में सभा करेंगे. 23 की रात को वे गांधीनगर में रुकेंगे. 24 नवंबर को भी पीएम मोदी दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, ये सभाएं 11 बजे पालनपुर और दोपहर 1 बजे दहेगाम में होगी. इनके अलावा वे दो कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे, यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे माटर और 4 बजे बावला में आयोजित होंगे.

       

Featured Video Of The Day

इजराइल में घरों और दफ़्तरों में लगाया जा रहा वाटर जेनेरेटर्स

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.