CLAT 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी बंद, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली:
CLAT 2023: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) क्लैट 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो को आज बंद कर देगा. जिन छात्रों ने क्लैट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म को नहीं भरा वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. पहले CLAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2022 थी, जिसे कंसोर्टियम ने बढ़ाकर 18 नवंबर, 2022 कर दिया था. उम्मीदवार जो पिछली समय सीमा से चूक गए थे, उनके पास आवेदन करने का एक आज अंतिम मौका है. बता दें कि क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में देश के करीब 130 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.