Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता को शुरू से ही पसंद नहीं था आफताब, दो बार देखकर होने लगा था शक
दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पुलिस को पूछताछ में आफताब ने बताया कि 18 मई यानी मर्डर वाले दिन श्रद्धा और उसके बीच घरेलू खर्च को लेकर झगड़ा हुआ था. रोज-रोज के खर्च कौन देगा, इसे लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई थी, इसके बाद ही उसने श्रद्धा की हत्या की. पुलिस की अब तक की जांच से श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर संतुष्ट हैं. NDTV ने श्रद्धा के पिता से बातचीत की और उनसे जाना कि क्या उन्हें आफताब पर पहले शक हुआ था और आफताब के लिए वो कैसी सजा चाहते हैं…
यह भी पढ़ें
श्रद्धा के पिता ने बताया कि मेरी 2021 से श्रद्धा से बात नहीं हो रही थी. मैंने लड़के के बारे में जानने के बाद गुस्सा किया था… मैं बेटी से सवाल पूछे थे कि कैसी है तू? क्या कर रही है और कहां रहती है? इससे वह गुस्सा हो गई थी. उसने बताया कि वो आफताब के साथ रहती है. मेरे गुस्सा करने पर बातचीत बंद हो गई. 2020 में जब कोरोना से मेरी पत्नी की मौत हो गई. उस दौरान मेरी आफताब से मुलाकात हुई थी. उसे देखकर मैंने कह दिया था कि मुझे ये लड़का बिल्कुल पसंद नहीं है. मैंने बेटी से कहा था, ‘मैं अच्छे घर में अपनी बिरादरी में तुम्हारी शादी करूंगा. इसके बाद से श्रद्धा मुझे अवॉइड करने लगी.’
रुआंसी आवाज में विकास वॉकर आगे बताते हैं, ‘मुझे शुरू से ही लड़का पसंद नहीं था. लेकिन उसने शुरुआत में नॉर्मल बात ही की थी. लेकिन दो बार की मुलाकात में मुझे समझ आने लगा था कि लड़का ठीक नहीं है. श्रद्धा को समझाया भी था कि वो इससे दूर रहे, मगर बेटी हमसे ही दूर हो गई. श्रद्धा ने परिवार से ही नाता तोड़ लिया और आफताब के साथ रहने चली गई.’
श्रद्धा के पिता आगे कहते हैं, ‘श्रद्धा से हमारी बात नहीं होती थी, लेकिन उसके दोस्तों के जरिए मुझे श्रद्धा का हालचाल मिलता रहता था. दोस्तों के जरिए ही पता चला था कि दोनों अब दिल्ली में फ्लैट लेकर रहने लगे हैं. श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नाडर ने मेरे बेटे को 14 अगस्त को कॉल किया था कि श्रद्धा का मोबाइल 2 महीने से बंद आ रहा है. कोई खबर नहीं मिल रही. क्या उसने कॉल किया था? बेटे ने मुझे ये बात बताई. फिर मैंने लक्ष्मण को कॉल किया. लक्ष्मण से श्रद्धा के बारे में जानने के बाद बड़ी चिंता होने लगीय फिर मैं एक एक करके बेटी के सभी दोस्तों से मिलने लगा.’
Featured Video Of The Day
सच की पड़ताल : AAP उम्मीदवार से बीजेपी की जबरदस्ती?