VIDEO: छोटे से बच्चे ने तुतलाती आवाज में पढ़ा गायत्री मंत्र, जोशीले अंदाज ने जीता यूजर्स का दिल

0 4

VIDEO: छोटे से बच्चे ने तुतलाती आवाज में पढ़ा गायत्री मंत्र, जोशीले अंदाज ने जीता यूजर्स का दिल

Kid Chanting Gayatri Mantra Video: इंटरनेट पर अक्सर बच्चों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ले आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा तुतलाती आवाज में गायत्री मंत्र पढ़ते नजर आ रहा है. वीडियो में बच्चे का क्यूट और जोशीला अंदाज यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी मुस्कान खिल उठेगी.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो


 

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कई सारे स्कूली बच्चे एक साथ, एक जगह पर मौजूद हैं, जो आंखें बंद कर के ध्यान की मुद्रा में नीचे बैठे हुए हैं. इस दौरान सारे बच्चे गायत्री मंत्र का उच्चारण करते दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक बच्चे का अंदाज कुछ हटकर है. वीडियो में जिस बच्चे पर फोकस किया गया है, वो बड़े ही जोशीले अंदाज में गायत्री मंत्र पढ़ रहा है, वो भी अपनी प्यारी सी तुतलाती आवाज में. वीडियो में बच्चे की मासूमियत पर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

       

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो @Ankitydv92 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. वीडियो में बच्चे की मासूमियत से भरा जोशीला अंदाज हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है. इस वीडियो को अब तक 80.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर जीभर कर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Featured Video Of The Day

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चाय के स्‍टॉल पर लोगों को परोसे पकोड़े  

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.