Bigg Boss 16: सलमान खान ने वरुण धवन के बेबी के लिए दिया ये खास तोहफा, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

0 21

Bigg Boss 16: सलमान खान ने वरुण धवन के बेबी के लिए दिया ये खास तोहफा, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

सलमान खान ने वरुण धवन के बेबी के लिए दिया ये खास तोहफा

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. वरुण धवन और कृति सेनन अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में यह दोनों कलाकार सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में पहुंचे. इस दौरान वरुण धवन और कृति सेनन ने सलमान खान सहित शो के कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की. इतना ही नहीं भाईजान ने बिग बॉस में वरुण धवन के बच्चे के लिए उन्हें गिफ्ट भी दिया है.

यह भी पढ़ें

कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 16 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान वरुण धवन और कृति सेनन के साथ खास गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं. वह अपनी फिल्मों के नाम से जुड़ी चीजें वरुण धवन और कृति सेनन से उनकी आंखे बंद करके पूछते हैं. बिना देखे यह दोनों सलमान खान को सारे सही जवाब देते हैं. इसके बाद भाईजान वरुण धवन को खुशी में उनके बच्चे के लिए खिलौने का टाइगर देते हैं.

       

टाइगर को लेने के बाद वरुण धवन सलमान खान से कहते हैं, थैंक्यू भाई, लेकिन क्या है यह ? इस पर सलमान खान कहते हैं, ‘यह तुम्हारे बच्चे के लिए है.’ वरुण धवन कहते हैं, ‘भाई लेकिन मेरा बच्चा नहीं हैं.’ इस पर सलमान खान कहते हैं, ‘रख ले, यह आ गया है तो बच्चा भी जा जाएगा.’ सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 से जुड़ा वरुण धवन और कृति सेनन का यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day

प्रिया मलिक ने कहा – “आंतरिक रूप से बदलाव की जरूरत”

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.