हेमंत सोरेन को आदिवासियों के कल्याण से कोई मतलब नहीं, वह तो सिर्फ पैसा बनाने में जुटे हैं:मरांडी
गिरिडीह :
झारखंड (Jharkhand) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने शनिवार को यहां आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को आदिवासियों के कल्याण से कोई सरोकार नहीं है, वह तो सिर्फ “अधिक से अधिक रुपया बनाने” में जुटे हुए हैं. सोरेन सरकार के खिलाफ यहां आयोजित आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने आरोप लगाया, “ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. राज्य में विकास कार्य ठप हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार का गरीबों और आदिवासियों से कोई नाता नहीं रह गया है.”