हलचल में अंजली के हीरो जय चंद का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट PHOTOS देख कर फैंस ने पूछा- ये आपको क्या हुआ ?

0 6

हलचल में अंजली के हीरो जय चंद का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट PHOTOS देख कर फैंस ने पूछा- ये आपको क्या हुआ ?

हलचल में अंजली के हीरो जय चंद का बदल गया है पूरा लुक

नई दिल्ली :

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर फिल्म हलचल सुपरहिट हुई थी और इस फिल्म में दोनों बेहतरीन एक्टर्स  को देख कर फैंस दीवाने हो गए थे.  हलचल लव, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म थी, फिल्म में करीना कपूर अंजली के रोल में थीं.  वहीं  एक्टर अक्षय खन्ना जय चंद के रोल में थे. फिल्म में दो ऐसे परिवारों को दिखाया गया था, जो आपस में दुश्मन थे. लेकिन उस परिवार के दो बच्चे प्यार कर बैठते हैं.  वहीं साल 1997 में देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर’ में अक्षय कुमार पूजा भट्ट के साथ दिखे थे. अक्षय खन्ना कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. हालांकि बाद में वह फिल्मों से लगभग गायब हो गए और उनका लुक भी काफी चेंज हो गया है.

यह भी पढ़ें

बेहद हैंडसम दिखने वाले एक्टर के बाल काफी कम हो गए हैं. अक्षय 90 के दशक के एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर दिखे थे और अपने लुक की बदौलत फैंस के दिलों में उन्होंने जगह बनाया. बॉर्डर के बाद ताल और फिर,  दिल चाहता है, हलचल, गांधी माय फादर, हमराज और हंगामा जैसी फिल्मों में दिखे.

वह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के बेटे हैं. अक्षय खन्ना ने 90 और 2000 के दशक में कई सुपर हिट फिल्में दी और कई बड़ी हीरोइनों के हीरो रहे. अक्षय खन्ना को फिल्म ‘दिल चाहता है’ के लिए बेस्ट सोपर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला, लेकिन इसके बाद उनके करियर का ग्राफ लगातार गिरता गया. वह लगभग गायब हो गए और सालों बाद उन्होंने 2016 में आई फिल्म ‘ढिशुम’ से वापसी की.

       

अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ भी काफी उथल पुथल से भरी रही. उनका कुछ एक्ट्रेस से नाम भी जुड़ा था, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की. अक्षय खन्ना ने कैरेक्टर एक्टर्स से लेकर विलेन के रोल तक अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. अक्षय ने ओटीटी डेब्यू किया है और ‘जी 5′ पर स्टेट ऑफ सीज- टेंपल अटैक’ में दिखे.

 

Featured Video Of The Day

वीडियो : प्लेटफॉर्म बदलने के लिए शख्स ने अपनाया ‘शॉर्टकट’, चलती ट्रेन के नीचे फंसा

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.