Pathaan Dialogue: फैंस के बीच शाहरुख खान ने पहली बार बोला पठान का डायलॉग, सुनते की खुशी से चिल्लाने लगे चाहने वाले

0 8

Pathaan Dialogue: फैंस के बीच शाहरुख खान ने पहली बार बोला पठान का डायलॉग, सुनते की खुशी से चिल्लाने लगे चाहने वाले

फैंस के बीच शाहरुख खान ने पहली बार बोला पठान का डायलॉग

नई दिल्ली:

अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में नाम कमाने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. अगले साल की शुरुआत में फिल्म पठान से पर्दे पर वापसी करेंगे. हाल ही में शाहरुख खान ने पठान का पहला टीजर रिलीज किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. टीजर में किंग खान के एक्शन अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब शाहरुख खान ने पहली बार एक खास इवेंट में अपनी फिल्म पठान का डायलॉग बोला है. 

यह भी पढ़ें

शाहरुख खान इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में हैं. उन्होंने यहां शारजाह के एक्सपो सेंटर में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर (SIBF) 2022 के 41 वें संस्करण में भाग हिस्सा लिया. इस खास आयोजन में शाहरुख खान को ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस आयोजन में शामिल होकर किंग खान ने वहां मौजूद फैंस का अपने फिल्मी अंदाज से दिल जीता. 

       

दिग्गज अभिनेता ने अपनी कई फिल्मों के डायलॉग्स फैंस को सुनाए, लेकिन उस वक्त एक्सपो सेंटर में लोगों खुशी से जमकर चिल्लाने लगे जब शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान का डायलॉग बोला. उन्होंने डायलॉग्स में कहा, ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है.’ शाहरुख खान की यह आवाज सुनने के बाद इवेंट में मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं और एक्साइमेंट जाहिर करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर किंग खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day

पीएम मोदी ने किया केम्पेगौड़ा की मूर्ति का अनावरण

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.