गिलहरियों को लगी थी भूख, शख्स अपने हाथों से खिलाने लगा कुरकुरे, वायरल Video ने जीता लोगों का दिल

0 5

गिलहरियों को लगी थी भूख, शख्स अपने हाथों से खिलाने लगा कुरकुरे, वायरल Video ने जीता लोगों का दिल

गिलहरियों को लगी थी भूख, शख्स अपने हाथों से खिलाने लगा कुरकुरे

Squirrels eats Kurkure: अगर आप प्यारे जानवरों के वीडियो पसंद करते हैं, तो यह वह क्लिप है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए. इसमें दिखाया गया है कि एक शख्स गिलहरी (squirrels) को कुरकुरे खिला रहा है. वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था और इसे 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. देखकर ऐसा लग रहा है कि वीडियो किसी पार्क में लिया गया है.

यह भी पढ़ें

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाहर बैठा कुरकुरे का पैकेट लेकर खा रहा है. थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि उसके आसपास कई गिलहरियों घूम रही हैं. वह उन्हें भी एक-एक करके कुरकुरे खिलाना शुरू कर देता है. ये देखकर और भी गिलहरियां उसके पास आकर कुरकुरे खाने लगती हैं. 

देखें Video:

       

वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को जानवरों को कुरकुरे खिलाने पर आपत्ति हो रही है, वहीं कुछ लोग इस शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन लव इमोजी से भरा हुआ है. सभी ने भूखे जानवरों को खिलाने के लिए शख्स की तारीफ की.

Featured Video Of The Day

कार्तिक आर्यन फिल्म ‘फ्रेडी’ का प्रमोशन करते दिखे

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.