CSEET 2022: कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आज, टेस्ट से पहले डाउनलोड करें एग्जाम ब्राउजर
नई दिल्ली:
CSEET 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया बुधवार, 9 नवंबर को कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2022) मॉक टेस्ट का आयोजन करेगा. आईसीएसआई (ICSI) के अनुसार, उम्मीदवारों को रिमोट प्रॉक्टरिंग प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. संस्थान ने मॉक टेस्ट के लिए बैच टाइमिंग, यूजर आईडी और पासवर्ड भी जारी किया है. ICSI ने इसकी जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस (SMS) से दी है. उम्मीदवारों को संस्थान ने नोटिस जारी कर बताया, ”उम्मीदवारों के लिए इसके महत्व और उपयोगिता को देखते हुए मॉक टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य है. यह उम्मीदवारों के हित में होगा.”