COMEDK UGET 2022 राउंड 3 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस तारीख से शुरू
नई दिल्ली:
COMEDK UGET Counselling 2022: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक ने के COMEDK UGET काउंसलिंग 2022 राउंड 3 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जो छात्रों इस काउंसलिग में भाग लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट से सीओएमईडीके यूजीईटी 2022 राउंड 3 शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. इस शेड्यूल के मुताबिक सीओएमईडीके (COMEDK) राउंड 3 च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 10 नंवबर 2022 से शुरू होगी, जो 11 नवंबर को रात 11:55 बजे तक चलेगी. वहीं राउंड 3 सीट आवंटन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर 14 नवंबर 2022 को घोषित किया जाएगा. COMEDK काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हुई थी.