COMEDK UGET 2022 राउंड 3 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस तारीख से शुरू 

0 7

COMEDK UGET 2022 राउंड 3 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस तारीख से शुरू 

COMEDK UGET 2022 राउंड 3 का शेड्यूल जारी

नई दिल्ली:

COMEDK UGET Counselling 2022: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक ने के COMEDK UGET काउंसलिंग 2022 राउंड 3 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जो छात्रों इस काउंसलिग में भाग लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट से सीओएमईडीके यूजीईटी 2022 राउंड 3 शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. इस शेड्यूल के मुताबिक सीओएमईडीके (COMEDK) राउंड 3 च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 10 नंवबर 2022 से शुरू होगी, जो 11 नवंबर को रात 11:55 बजे तक चलेगी. वहीं राउंड 3 सीट आवंटन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर 14 नवंबर 2022 को घोषित किया जाएगा.  COMEDK काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.