अंधेरी उपचुनाव में जीत के बाद उद्धव ठाकरे बोले- अब मशाल की ज्वाला भड़क उठी है

0 10

उन्होंने कहा, ‘गुजरात चुनाव में शिवसेना के इच्छुक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, लेकिन शिवसेना पूरी ताकत से नहीं उतरेगी.’ उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘इस विजय का श्रेय मतदाताओं को जाता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और मतदाताओं सभी का आभारी हूं. सारे चुनाव हम इसी तरह लड़ेंगे.’

ठाकरे ने कहा, ‘हमारे खिलाफ साजिश के बाद ये जीत बहुत बड़ी है. इस लड़ाई की शुरुआत जीत से हुई है. ये अभी जीत की शुरुआत है. इसलिए अभी भविष्य के जीत की परवाह नहीं है. अगर हमारे विरोधी पार्टी का सिंबल लेकर चुनाव लड़ते तो नोटा के वोट के बराबर उनको वोट मिलता.’ 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना इसलिए दिख रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से महाराष्ट्र में दो लाख करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया, उसका गुबार फूटने के पहले ही भाजपा चाहेगी कि चुनाव हो जाए.

अभी की लड़ाई की शुरुआत विजय से हुई

वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में मैं या अदित्य जा पाएंगे कि नहीं ये अभी तय नहीं है, लेकिन हमारे नेता इसमें शामिल होंगे. वहीं गुजरात चुनाव के सवाल पर उद्धव ने कहा कि हम गुजरात का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अभी की लड़ाई की शुरुआत विजय से हुई है, इसीलिए भविष्य के लड़ाई की चिंता नहीं है. एकता से हमने ये लड़ाई लड़ी है. पूरा विश्वास है कि आगे भी सभी चुनावों में हम ही जीतेंगे. नोटा के पीछे कौन है, सब जानते हैं. उद्धव ने कहा कि बीजेपी ने क्या किया, मुझे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. मैं सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं

दूसरे नंबर पर नोटा को वोट पड़े

बता दें कि ऋतुजा लटके को कुल 66 हजार 530 वोट पड़े. दूसरे नंबर पर नोटा को वोट पड़े. नोटा के नाम 12 हजार 806 वोट रहे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय राजेश त्रिपाठी रहे. उन्हें 1 हजार 571 वोट मिले. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव से पहले यह जीत ठाकरे गुट के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है.

ये भी पढ़ें:-

प्रेरणा और स्फूर्ति का स्थान होगा बाला साहेब का स्मारक स्थल’: उद्धव ठाकरे

Andheri East ByElection Results 2022: शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके की आसान जीत की उम्मीद

अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में ऋतुजा लटके आगे, नोटा दूसरे नंबर पर

Featured Video Of The Day

राजकुमार-पत्रलेखा और हुमा कुरैशी ने नए माता-पिता आलिया-रणबीर को दी बधाई

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.