Video : …जब लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, तोता इयरफोन चुरा कर ले उड़ा

0 7

Video : …जब लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, तोता इयरफोन चुरा कर ले उड़ा

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें क्राइम रिपोर्टिंग कर रहे एक पत्रकार के कान से तोते ने इयरफोन चुरा लिया. वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है और पत्रकार स्पैनिश में अपनी बात रख रहा है. जब तोते ने पत्रकार का इयरफोन निकाला उस समय वो चोरी की एक घटना की रिपोर्टिंग कर रहा था. पत्रकार निकोलस क्रम लाइव शो के दौरान अपनी बात रख रहे थे उसी दौरान एक तोता उनके कंधे पर आकर बैठ गया और उसने उनका इयरफोन ले लिया.

यह भी पढ़ें

पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया,  निकोलस क्रुम के कैमरा पर्सन ने उसे कैद कर लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से तोता उनके कंधे पर आकर बैठता है और फिर कुछ ही समय में उसने पत्रकार के ईयर पॉड को हटा दिया. इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें –

 

Featured Video Of The Day

मुंबई के फैशन स्ट्रीट में आग, जलकर राख हुए लाखों के कपड़े

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.