ट्विटर ने यूजर्स के लिए ब्लू टिक वेरिफिकेशन सेवा की शुरू, चुकाने होंगे 8 डॉलर
नई दिल्ली:
ट्विटर (Twitter) ने आज से आठ डॉलर में ब्लू टिक वेरिफिकेशन (Twitter Blue with Verification) सेवा शुरू कर दी है. इस संबंध में ट्विटर के नए बॉस एलोन मस्क (Elon Musk) ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी. हालांकि वर्तमान में
यह केवल कुछ क्षेत्रों में आईफोन के लिए ही उपलब्ध है. फिलहाल ब्लू टिक के लिए वेरिफिकेशन की सुविधा आईफोन पर सिर्फ अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के लिए ही है. इसके साथ ही ट्विटर ने नई सुविधाएं जोड़ने का भी ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें
आईफोन में ट्विटर एप पर ताजा अपडेट में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ने कहा, ‘आज से हम ट्विटर ब्लू में शानदार नई सुविधाएं जोड़ रहे हैं और कई आने वाली हैं. यदि आप अभी साइन अप करते हैं तो 7.99 डॉलर प्रति माह के लिए ट्विटर ब्लू प्राप्त करें.‘
ट्विटर ने कहा, ‘बलू चेकमार्क: पावर टू द पीपुल. आपके अकाउंट को एक नीला चेकमार्क मिलेगा, ठीक उसी तरह से जैसे मशहूर हस्तियों, कंपनियों और राजनेताओं को, जिन्हें आप पहले से ही फॉलो करते हैं.‘
ट्विटर ने कुछ नई सुविधाओं के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया है, जो जल्द ही वेरिफाइड अकाउंट के लिए शुरू हो जाएगी.
कंपनी ने कहा, “जल्द ही आ रहा है, आधे विज्ञापन और काफी बेहतर. बॉट्स के खिलाफ लड़ाई में ट्विटर का आप समर्थन कर रहे हैं, इसलिए बदले में हम आपको आधे विज्ञापनों के साथ और उन्हें दो बार प्रासंगिक बनाने जा रहे हैं.”
साथ ही कंपनी ने कहा, “लंबे वीडियो पोस्ट करेंः अंततः आप ट्विटर पर लंबे वीडियो पोस्ट कर सकेंगे. गुणवत्तापूर्ण सामग्री के लिए प्राथमिकता रैंकिंगः आपकी सामग्री को उत्तरों, उल्लेखों और खोज में प्राथमिकता रैंकिंग मिलेगी. इससे घोटालों, स्पैम और बॉट्स की विजिबिलिटी कम करने में मदद मिलती है.”
ये भी पढ़ेंः
* ट्विटर से पुराने कर्मचारियों को निकाले जाने के बीच संस्थापक जैक डोर्सी ने मांगी माफी
* “मेरी टीम का आखिरी ट्वीट…” नौकरी जाने के बाद ट्विटर के पूर्व सोशल चीफ ने ऐसे किया साइन आउट
* Twitter ने एक झटके में हटाए 50% स्टाफ, US कानून में कहीं फंस तो नहीं जाएंगे Elon Musk? क्या बोले ट्विटर चीफ
ट्विटर ने भारत में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन विभाग को पूरी तरह से बर्खास्त किया : सूत्र
Featured Video Of The Day
Watch : “पहले तो कभी केक…” : पत्रकारों के व्यवहार पर कोहली की प्रतिक्रिया